IRCTC ने पेश किया देश का पहला लग्जरी क्रूज लाइनर, यहां जानें पूरी डिटेल

India's First Cruise Liner: IRCTC ने हाल ही में देश के पहले स्वदेशी क्रूज लाइनर ‘कॉर्डेलिया’ को एक निजी कंपनी के साथ साझेदारी में लॉन्च किया है

irctc launches first indian cruise liner, package, booking details here

'कॉर्डेलिया' प्रीमियम क्रूज लाइनर है जिसे 'टूरिज्म सर्विस' के तहत चलाने का फैसला किया गया है. लग्जरी यात्रा की बुकिंग 18 सितंबर से IRCTC वेब पोर्टल के जरिए शुरू हो चुकी है

'कॉर्डेलिया' प्रीमियम क्रूज लाइनर है जिसे 'टूरिज्म सर्विस' के तहत चलाने का फैसला किया गया है. लग्जरी यात्रा की बुकिंग 18 सितंबर से IRCTC वेब पोर्टल के जरिए शुरू हो चुकी है

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अक्सर लोगों को ट्रेन के जरिए देश में जगह-जगह घुमाने के लिए पैकेज लेकर आता रहता है. ऐसा ही एक रोमांचक सफर यह एक बार फिर से लेकर आया है. लेकिन सफर ट्रेन से नहीं, बल्कि पानी पर चलने वाले क्रूज से कराया जाएगा.

यह स्वदेशी क्रूज यात्रियों को गोवा, दीव, कोच्चि, लक्षद्वीप और श्रीलंका जैसे लोकप्रिय भारतीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों की सैर कराएगा.

IRCTC ने की क्रूज सेवा शुरू

IRCTC ने हाल ही में देश के पहले स्वदेशी क्रूज लाइनर ‘कॉर्डेलिया’ को एक निजी कंपनी के साथ साझेदारी में लॉन्च किया है. लग्जरी यात्रा की बुकिंग 18 सितंबर से IRCTC वेब पोर्टल के जरिए शुरू हो चुकी है.

क्या है कॉर्डेलिया क्रूज

IRCTC के मुताबिक, कॉर्डेलिया क्रूज प्रीमियम क्रूज लाइनर है जिसे ‘टूरिज्म सर्विस’ के तहत चलाने का फैसला किया गया है. देश में क्रूज लाइनर को प्रमोट करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है. विदेश में इसकी काफी डिमांड है. लोग क्रूज का इस्तेमाल घूमने से लेकर पार्टी, शादी, न्यू ईयर जैसे सेलिब्रेशन के लिए करते हैं.

देश में क्रूज संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

भारत लंबे समय से ऐसे परिचालन की इच्छा रखता था. यह क्रूज यात्रा बेहद स्टाइलिश, शानदार और महत्वपूर्ण साबित होगी. क्रूज पर सवार यात्रियों को गोवा, दीव, लक्षद्वीप, कोच्चि और श्रीलंका जैसे कुछ बेहतरीन भारतीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों के लिए नौकायन का अनुभव होगा.

यात्रा से जुड़ी पूरी डिटेल

• वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सितंबर 2021 से मई 2022 तक गोवा से लक्षद्वीप के लिए 5-दिवसीय क्रूज यात्रा की पेशकश की जा रही है. इसकी लागत 40 हजार से 56 हजार रुपए तक है.

• यात्री कोच्चि से लक्षद्वीप में एक दिन के साथ मुंबई के लिए 3-दिवसीय क्रूज यात्रा या फिर मुंबई और लक्षद्वीप को कवर करते हुए गोवा के लिए 4-दिवसीय क्रूज का विकल्प भी चुन सकते हैं. इस सफर के लिए क्रूज की कीमत 29 हजार रुपए से लेकर 44 हजार रुपए तय की गई है.

• IRCTC अक्टूबर 2022 तक मुंबई से चलने वाली कई प्रकार की क्रूज यात्राओं की पेशकश कर रहा है, जिसमें गोवा या कोच्चि के लिए 2-दिवसीय क्रूज यात्रा की जा सकती है. लक्षद्वीप और कोच्चि में एक दिन के साथ गोवा के लिए 5-दिवसीय क्रूज का आनंद भी लिया जा सकता है. इसके अलावा खुले समुद्र में 2 दिन की क्रूज यात्रा भी की जा सकती है. इसकी कीमत 19 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक है.

• जून 2022 से यह क्रूज कोलंबो, गाले, त्रिंकोमाली और जाफना के सफर पर निकलेगा. चेन्नई से श्रीलंका के लिए 2-दिवसीय या फिर 5-दिवसीय क्रूज के लिए बुकिंग की जा सकती है. इस क्रूज यात्रा की कीमत 19 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक तय की गई है.

लग्जरी क्रूज पर होंगी तमाम सुविधाएं

देश का पहला स्वदेशी लग्जरी क्रूज लाइनर ‘कॉर्डेलिया’ अपने यात्रियों के मनोरंजन का खास खयाल रखते हुए कई मनोरंजक और तमाम तरह की एक्टिविटी के अवसर भी प्रदान करता है. जैसे कि रेस्तरां, स्विमिंग पूल, बार, ओपन सिनेमा, थिएटर, बच्चों के लिए प्ले जोन, जिम आदि. कॉर्डेलिया क्रूज पर उपलब्ध कराई गई ये तमाम सेवाएं अंतरराष्ट्रीय क्रूज लाइनर के मानक से मेल खाती हैं.

दो चरण में यात्राएं

IRCTC क्रूज लाइनर, गोवा, दीव, लक्षद्वीप, कोच्चि और श्रीलंका जैसे पर्यटन स्थलों की यात्रा करा रहा है, जिसके तहत वह अपने मेहमानों को पहले चरण में भारतीय गंतव्यों तक जाने की अनुमति देगा, जिसका आधार मुंबई में होगा.

दूसरे चरण में, मई 2022 से शुरू होकर, क्रूज को चेन्नई में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जो वहां से कोलंबो, गाले, त्रिंकोमाली और जाफना जैसे श्रीलंकाई गंतव्यों के लिए रवाना होगा.

कब तक करा सकते हैं बुकिंग

अगर बुकिंग 31 अक्टूबर, 2021 तक की जाती है तो 12 साल तक के बच्चे फरवरी 2022 तक किसी भी क्रूज पर मुफ्त यात्रा कर सकते हैं. हालांकि 2 से 12 साल के बच्चों के लिए पोर्ट शुल्क, ग्रेच्युटी और GST लागू है.

31 अक्टूबर, 2021 तक बुकिंग के समय भुगतान का 25 प्रतिशत और शेष राशि बाद में, यानी नौकायन की तारीख से 30 दिन पहले भुगतान करने की अनुमति दे रही है.

Published - September 21, 2021, 04:41 IST