आयुष झारखंड की वेबसाइट से डॉक्टर समेत 3 लाख से ज्यादा मरीजों की जानकारी हुई लीक

आयुष झारखंड की वेबसाइट को रांची की आईटी कंपनी बिटस्फेयर इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड ने डिजाइन व विकसित किया था.

आयुष झारखंड की वेबसाइट से डॉक्टर समेत 3 लाख से ज्यादा मरीजों की जानकारी हुई लीक

आयुष झारखंड की वेबसाइट से 3,20,000 मरीजों की व्यक्तिगत पहचान ब्योरा (पीआईआई) डार्क वेब पर लीक कर दी गई है. साइबर खतरे का विश्लेषण करने वाली कंपनी क्लाउड सेक के मुताबिक डाटाबेस से जुड़े 91 डॉक्टरों की पीआईआई सूचना भी सार्वजनिक कर दी गई है. लीक की गई जानकारी में डॉक्टरों के लॉगिन ब्योरा, यूजर्स नाम, पासवर्ड और फोन नंबर आदि आंकड़े शामिल हैं. Tanaka नाम के हैकर की तरफ से यह डेटा लीक किया गया है.

हैकर ने 500 लॉगिन के ब्योरे टेक्स्ट के रूप में हैं और उन्हें डॉर्क वेब पर जारी कर दिया गया है. लीक डेटा में 472 डॉक्टर्स की निजी जानकारी भी शामिल है. ऐसे 737 लोगों की कॉन्टेक्ट इन्फोर्मेशन लीक की गई है जिन्होंने बेवसाइट पर ‘कॉन्टेक्ट अस’ का विकल्प चुनकर अपनी जानकारी भरी होगा. आयुष झारखंड की वेबसाइट को रांची की आईटी कंपनी बिटस्फेयर इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड ने डिजाइन व विकसित किया था. हैकर ने bitsphere.in नाम से 7.3 मेगा बाइट का डेटाबेस अंग्रेजी बेवसाइट पर लीक कर दिया है.

आयुष मंत्रालय की झारखंड वेबसाइट में आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी इलाज के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध हैं. वेबसाइट से कार्यरत डॉक्टरों की शिक्षा व उनके शोध की जानकारी और मरीजों की शारिरिक और मानसिक बीमारियों से जुड़ी हुई जानकारी भी शामिल है. आयुष मंत्रालय, आयुष मंत्रालय के झारखंड के निदेशक कार्यालय और बिटस्फेयर इन्फोसिस्टम्स की तरफ से लीक डेटा पर कोई बयान जारी नहीं किया है.

Published - September 5, 2023, 05:54 IST