भारत में बढ़ी अमीरों की आबादी, टॉप 10 देशों को छोड़ा पीछे

भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसने 2022 में ज्‍यादा अमीर आबादी में वृद्धि दर्ज की है

भारत में बढ़ी अमीरों की आबादी, टॉप 10 देशों को छोड़ा पीछे

दुनिया में अमीरी के मामले में भले ही यूएस आगे हो, लेकिन भारत ने भी कड़ी टक्‍कर दी है. वर्ल्ड अल्ट्रा वेल्थ रिपोर्ट 2023 के अनुसार इंडिया में अमीरों की आबादी में इजाफा हुआ है. दिलचस्‍प बात यह है कि दुनिया के टॉप 10 अल्ट्रा हाई नेट वर्थ (UHNW) देशों में भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसने 2022 में ज्‍यादा अमीर आबादी में वृद्धि दर्ज की है. यहां अल्ट्रा हाई नेट वर्थ आबादी 3.2% बढ़कर 8,880 हो गई है. उनकी संयुक्त कुल संपत्ति 1.4 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है. वहीं दूसरे देशों में अमीरों की आबादी में गिरावट दर्ज की गई है.

2022 में एशिया की अति धनी आबादी 11% गिरकर 1,08,370 रह गई, जो किसी भी क्षेत्र की तुलना में सबसे अधिक है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन के सख्त कोविड लॉकडाउन, यूक्रेन में युद्ध के नतीजे, क्षेत्रीय आपूर्ति श्रृंखलाओं में दिक्‍कताें और स्टॉक में गिरावट के चलते एशिया में अमीरों की संख्‍या कम हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक एशिया की यूएचएनडब्ल्यू आबादी की कुल संपत्ति में 10.6% की गिरावट आई है, जिससे पिछले वर्ष का मुनाफा कम हुआ है.

आंकड़ों के अनुसार पूरे वर्ष की हलचल के चलते वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था प्रभावित हुई है. हाल के वर्षों में ऐतिहासिक ऊंचाइयों के बाद, UNHW व्यक्तियों की संयुक्त संपत्ति 5.5% गिरकर 45.4 ट्रिलियन डॉलर हो गई है, जो पिछले दशक में दूसरी सबसे बड़ी वार्षिक गिरावट है. यूएस की बात करें तो यहां अति अमीर लोगों की संख्‍या में 4% की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि इन सबके बावजूद, अमेरिका ने 1,29,665 यूएचएनडब्ल्यू व्यक्तियों के साथ दुनिया में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, यहां अमीरों की कुल संपत्ति 15 ट्रिलियन डॉलर है.

Published - September 9, 2023, 06:24 IST