भारत का चावल निर्यात 4 साल के निचले स्तर तक टूट सकता है

FAO ने कहा है कि वित्तवर्ष 2023-24 के दौरान भारत से चावल का निर्यात 163 लाख टन रह सकता है

भारत का चावल निर्यात 4 साल के निचले स्तर तक टूट सकता है

इस साल सरकार की तरफ से चावल के निर्यात पर लगाई गई पाबंदियों की वजह से देश से चावल का निर्यात 4 साल के निचले स्तर तक गिर सकता है. संयुक्त राष्ट्र की संस्था फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन यानी FAO ने चावल को लेकर जारी अपने अपडेट में ये बात कही है. FAO ने कहा है कि वित्तवर्ष 2023-24 के दौरान भारत से चावल का निर्यात 163 लाख टन रह सकता है. वित्तवर्ष 2022-23 के दौरान भारत से करीब 223 लाख टन से ज्यादा चावल का निर्यात हुआ था जिसमें 45 लाख टन से ज्यादा बासमती चावल था और करीब 178 लाख टन गैर बासमती चावल था.

लेकिन इस साल सरकार ने चावल के निर्यात पर कई तरह की पाबंदियां लगा रखी है, गैर बासमती सफेद चावल का निर्यात पूरी तरह बंद है, गैर बासमती सेला चावल के निर्यात पर 20 फीसद टैक्स लागू है और बासमती निर्यात पर 1200 डॉलर प्रति टन के न्यूनतम निर्यात मूल्य की शर्त है. इस वजह से इस साल चावल के निर्यात में गिरावट की आशंका है. हालांकि निर्यात पर ज्यादातर पाबंदियों की शुरुआत जुलाई से हुई थी और जुलाई से पहले तक देश से 52 लाख टन से ज्यादा चावल का एक्सपोर्ट हो चुका था.

भारत की तरफ से चावल के निर्यात पर लगाई गई पाबंदियों की वजह से वैश्विक बाजार में चावल का भाव करीब 15 साल की ऊंचाई पर है. फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन यानी FAO के मुताबिक अगस्त के दौरान ग्लोबल मार्केट में चावल की कीमतें 15 साल की ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. FAO के मुताबिक जुलाई के मुकाबले अगस्त में ग्लोबल बाजार में चावल का भाव 9.8 फीसद बढ़ा है. अगस्त के दौरान FAO का आल राइस प्राइस इंडेक्स बढ़कर 142.4 पर पहुंचा गया है जो 15 साल का ऊपरी स्तर है. इस साल FAO के आल राइस प्राइस इंडेक्स में 31.24 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

ग्लोबल मार्केट में फिलहाल भारत का बासमती चावल और सेला चावल ही बिक रहा है, गैर बासमती चावल का निर्यात बंद है. अगस्त के दौरान ग्लोबल मार्केट में भारतीय बासमती चावल का औसत भाव 1550 डॉलर प्रति टन दर्ज किया गया है जबकि सेला चावल का भाव 461 डॉलर प्रति टन पर है. जनवरी के दौरान ग्लोबल मार्केट में भारतीय सेला चावल का औसत भाव 387.5 डॉलर प्रति टन था.

Published - September 9, 2023, 06:53 IST