Independence Day Celebration 2021: पीएम मोदी रविवार को लगातार आठवीं बार लाल किले से राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने तिरंगा फहराकर कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव 75 वां स्वतंत्रता दिवस पर विश्व भर में भारत को प्रेम करने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं. देश की रक्षा में अपने आपको खपाने वाले लोगों को देश नमन कर रहा है. अनगिनत लोगों ने इस राष्ट्र को बनाया है. भारत ने आजादी के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया इस दौरान उतार-चढ़ाव आते रहे लेकिन हमने उम्मीद नहीं छोड़ी.
कोरोना महामारी में डॉक्टर नर्स, पैरामेडिकल, स्टाफ, सफाईकर्मी या वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिक किसी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.
भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों जिन्होंने देश का सिर गर्व से उठाया करोड़ों देशवासी इन लोगों का सम्मान कर रहे है . एथलीट ने भारत की आने वाली पीढ़ी का नया रास्ता दिया है. खेल अब मेन स्ट्रीम का हिस्सा बनेगा.
बंटवारे के दर्द आज भी देश के सीने को छलनी कर दिया है. अब से हर 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा. आजादी की लड़ाई में जिन लोगों को अंतिम संस्कार भी नसीब नहीं हुआ उनके बलिदान को इस दौरान याद किया जाएगा.
वैज्ञानिकों और उद्यमियों की मेहनत का नतीजा है कि हमें वैक्सीन के लिए किसी और से मदद की गुहार लगानी पड़ी. दुनिया का सबसे बड़े वैक्सीनेशन को हम चला रहे हैं.54 करोड़ से ज्यादा लोग वैक्सीन लगा चुके हैं .
अन्य देशों की तुलना में भारत में कम लोग संक्रमित थे लेकिन चैलेंज बहुत ज्यादा था. समृद्ध देशों की तुलना हमारे पास संसाधन कम थे. कितने लोगों को हम बचा नहीं पाए, ये पीड़ा हमेशा साथ रहने वाली है.
एक समय ऐसा आता है जब देश खुद को परिभाषित करता है और नए संकल्प के साथ आगे बढ़ता है. हमारे देश में वह समय आ गया है. आने वाले 25 साल में अमृत काल लाना है, इसका उद्देश्य एक ऐसे भारत का निर्माण करना है जहां सुविधाएं शहरों और गांवों को ना बांटे. आने वाले समय में सरकार लोगों के जीवन में हस्तक्षेप न करें. अमृत काल 25 साल का है लेकिन हमें इतना लंबा इंतजार नहीं करना है.
सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास के बाद सबका प्रयास भी
पीएम ने अपने भाषण के दौरान कहा कि सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास सब जुट चुके हैं लेकिन अब सबका प्रयास सबके लक्ष्यों की प्राप्त के लिए जरूरी है.
गांव में सड़क शत प्रतिशत होनी चाहिए. वहीं सभी शत प्रतिशत लोगों के पास आयुष कार्ड और सभी के पास गैस कनेक्शन होना चाहिए. योजनाओं के जरिए पटरी वालों को बैंकिंग सेवा जोड़ा गया है.
गरीब बच्चों के विकास में पोषण की कमी बाधा बन रही है. सरकार अपनी योजनाओं के तहत चावल मिलेगा. मिड डे मिल में मिलने वाला चावल हों या राशन में मिलने वाले चावल की सीमा 45 किलो कर दी जाएगी.
मेडिकल एजुकेशन में मेडिकल सीटें बढ़ी हैं. गांव-गांव में गरीब को जन औषधि के जरिए सस्ती दवाएं पहुंचाई जा रही हैं. अब हजारों अस्पतालों के पास अपने ऑक्सीजन प्लांट होंगे.
नार्थ ईस्ट और जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे. जल्द नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों की राजधानियों को ट्रेन रूट से जोड़ा जा रहा है. नार्थ ईस्ट में पाम आइल, टूरिज्म,हर्बल मेडिसिन को बढ़ावा देना होगा. जम्मू कश्मीर में भविष्य में विस चुनाव के लिए तैयारियां चल रही है. लद्दाख की सिंधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी एजुकेशन का केंद्र बन रही है.
हमें एक्वा कल्चर के साथ नए क्षेत्र की संभावना को तलाशना होगा. समुद्र के पानी की थर्मल एनर्जी देश के विकास को नई राह दे सकती है.
सरकार ई कॉमर्स प्लेटफार्म बना रही है. वोकल फॉर लोकल से लोकल कारीगरों की कलाकारी दुनिया देखेगी.
देश के 80% से ज्यादा किसानों के पास 2 हेक्टेयर से भी कम जमीन है. लगातार उनके पास जमीन कम हो रही है पहले की नीतियों में किसानों पर ध्यान नहीं दिया गया. अब सोलर पावर, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान बीमा और छोटे-छोटे किसानों को याद रखते हुए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. पीएम ने कहा कि डेढ़ लाख करोड़ किसानों के खातों में पैसा डाला गया छोटा किसान बड़े देश की शान बने.
आजादी के अमृत महोत्सव को 75 सप्ताह तक चलाना है. 12 मार्च से शुरू हुआ यह महोत्सव अगले साल 2023 के 15 अगस्त तक चलेगा. इस बीच 75 वंदे भारत चलेगी.
100 लाख करोड़ की गति शक्ति योजना करोड़ों युवाओं को रोजगार देगा. इससे सारी सड़कों को जोड़ेंगे इससे यात्रा के समय में कमी आएगी, इससे फ्यूचर इकोनॉमी को गति मिलेगी.
इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में पहले हम 8 लाख बिलियन डॉलर के फोन आयात करते थे. अब 3 लाख बिलियन डॉलर के फोन निर्यात कर रहे हैं. लोकल लोग जो सामान बना रहे हैं उससे आपके साथ भारत का नाम भी जुड़ा होता है. इसलिए उसे बनाते समय ध्यान देने के जरूरत है. ग्लोबल मार्केट पर छाने का सपना आपका होना चाहिए.
कोरोना काल में हजारों नए स्टार्टअप उभर कर आए हैं. कल के स्टार्टअप यूनिकॉर्न बनकर आए हैं. जिनकी हजारों करोड़ो रुपये की मार्केट वैल्यू बन गई है. इन स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए काम करना होगा.
पीएम ने कहा कि मैं आज आह्वान कर रहा हूं कि केंद्र, राज्य और सभी सरकारी कार्यालयों कि हर वो प्रक्रिया जो देश के लोगों के सामने खड़ी है उसे दूर करना होगा. 75 साल की चीजें एकदम से नहीं जाएंगी इसे दूर करने के लिए काम करना होगा. इसके लिए नियमों-प्रक्रियाओं की समीक्षा का अभियान चलाएं
पीएम ने कहा कि भाषा के कारण देश में विभाजन हो रहा है. कई बार भाषा के कारण टैलेंट पिंजरे में बंद हो रहा है. मातृभाषा में पढ़कर जो गरीब आगे बढेंगे उनका भरोसा बढ़ेगा.
आजादी के सौ साल पूरे होने से पहले भारत को एनर्जी आत्मनिर्भर बनाएंगे. हमने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर कदम बढ़ाया है. मिशन सरक्यूलर इकोनॉमी पर देश जोर दे रहा है. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मैं ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र के लक्ष्य प्राप्ति के लिए नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन की घोषणा करता हूं. ग्रीन ग्रोथ से नई जॉब के अवसर युवाओं को प्रेरणा दे रहा है.
दुनिया भारत को नई दृष्टि से देख रही है. भारत विस्तारवाद और आतंकवाद से लड़ रहा है. रक्षा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारे प्रयास जारी है.
पीएम ने कहा कि हमें पानी बचाने पर ध्यान देना होगा. देश ने लोकल फॉर वोकल अभियान शुरू किया है. देश में बने प्रोडक्ट के यूज को बढ़ावा दें, नदियों में गंदगी ना डालें, समुद्रतट साफ रखें, प्लास्टिक का यूज कम करें. यह थोड़े-थोड़े प्रयास लोगों के लिए प्रेरणा बनेंगे.