ओएनडीसी (ONDC) पर आप सालभर फायदा उठा सकते हैं यानी ONDC पर डिस्काउंट का सिलसिला जारी रहेगा. ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) को सरकार ने विकसित किया है. ई कॉमर्स प्लेटफार्म को सरकार ने विकसित किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ONDC सीईओ (CEO) टी कोशी ने कहा है कि इस मंच पर ग्राहकों को पूरे साल डिस्काउंट मिलेगा. दूसरी ओर फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) ने इस मंच का इस्तेमाल करने पर कमीशन न लेने के संकेत दिए हैं.
दरअसल ओएनडीसी पर स्थानीय और छोटे कारोबारियों को एक नेटवर्क इनेबल्ड ऐप्लिकेशन मिलता है. पिछले कुछ समय में ओएनडीसी का इस्तेमाल जोर पकड़ रहा है. लोग पेटीएम ( Paytm) ऐप के जरिए ONDC का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐप के जरिए लोग ग्रोसरी, फूड, होम एंड डेकोर सहित चीजों की सस्ते में खरीदारी कर रहे हैं. खासकर फूड आइटम ऑर्डर कर रहे हैं जो स्विगी (Swiggy) और जोमैटो (Zomato) जैसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स की तुलना में सस्ता पड़ रहा है. इस समय करीब 98% ट्रांजैक्शन यानी ऑर्डर फूड और ग्रोसरी स्पेस से जुड़े हैं.
ओएनडीसी पर कितनी छूट?
स्विगी और जोमैटो पर मिलने वाला 400 रुपए का पिज्जा ONDC पर 300 रुपए में और 450 रुपए की बिरयानी 320 रुपए में मिल रही है. इस समय पेटीएम पर ओएनडीसी के जरिए ऑर्डर करने पर 50 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. अब सीईओ कोशी ने लोगों को खुशखबरी देते हुए कहा है कि डिस्काउंट का सिलसिला इस पूरे साल जारी रहेगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि डिस्काउंट प्रति ट्रांजेक्शन पर 50 रुपए तक सीमित रहेगा.
ONDC का लक्ष्य
ONDC का लक्ष्य ई-कॉमर्स रिटेलर्स के लिए एक ओपन प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देना है. इससे छोटे कारोबारियों की उनके कारोबार को बढ़ाने में और इस क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के वर्चस्व को कम करने में मदद मिलेगी. ओएनडीसी को ऑनलाइन डिलीवरी का यूपीआई (UPI) कहा जा रहा है. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में सभी बड़े और छोटे रिटेलर को ओएनडीसी में शामिल होने का निमंत्रण दिया था. उनका कहना है कि इससे बड़े अवसरों का निर्माण करने में मदद मिलेगी. गोयल ने कहा था, “आने वाले वर्षों में ओएनडीसी न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में बड़ा बदलाव लाने वाला ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म साबित होगा.”