आधार कार्डधारक बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आधार जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने हाल ही में यह ऐलान किया है. इससे अब उन यूजर्स को राहत मिलेगी, जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर नहीं किया है. दरअसल, पहले आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होती थी. आइए जानते हैं कैसे आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
क्या है प्रक्रिया?
– आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.
– इसके बाद, ‘माई आधार’ पर क्लिक करें.
– इसके बाद आप ‘आर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ पर क्लिक करें.
– अब यहां आपसे आपका 12 अंकों का आधार नंबर मांगा जाएगा.
– यहां आप आधार नंबर के बजाय 16 अंकों वाला वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (वीआइडी) भी दे सकते हैं.
– अब दिया गया सुरक्षा या कैप्चा कोड दर्ज करें.
– अगर आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो ‘मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है’ के विकल्प पर क्लिक करें.
– इसके बाद अपना वैकल्पिक नंबर या गैर-पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें.
– अब ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें.
– अब दर्ज किए गए वैकल्पिक नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा, इसे भरें.
– अब ‘नियम और शर्त’ चेकबॉक्स पर क्लिक करें और फिर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
– रीप्रिंटिंग के वेरिफिकेशन के लिए आपको यहां पर प्रिव्यू आधार लेटर का विकल्प दिया जता है.
– इसके बाद आप ‘मेक पेमेंट’ पर क्लिक करें.
– पेमेंट होने के बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.