इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के तहत पुडुचेरी के बुजुर्गों को सबसे ज्यादा पेंशन दी जा रही है. संसद में एक सवाल के लिखित जवाब में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने बताया है कि पुडुचेरी में 80 वर्ष और उसके ऊपर के बुजुर्गों को 3,500 रुपए की मासिक पेंशन दी जा रही है. यह इकलौता राज्य हैं जहां 80 वर्ष के ऊपर के बुजुर्गों को 3,500 रुपए की मासिक पेंशन दी जा रही है. बता दें कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत सरकार 60 साल से ज्यादा उम्र वालों को हर महीने पेंशन के रूप में एक तय राशि देती है.
उनका कहना है कि पुडुचेरी के बाद हरियाणा में 80 वर्ष के ऊपर के बुजुर्गों को सबसे ज्यादा 3 हजार रुपए की मासिक पेंशन दी जाती है. तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है जहां 80 साल के ऊपर के बुजुर्गों को 2,750 रुपए की मासिक पेंशन दी जाती है. वहीं दूसरी ओर बिहार, दमन एवं दीव, गोवा, अंडमान निकोबार, मणिपुर और नागालैंड में 80 वर्ष के ऊपर के बुजुर्गों को सबसे कम 500 रुपए की मासिक पेंशन दी जा रही है.
80 वर्ष के ऊपर के बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन
आकंड़ों के मुताबिक 80 वर्ष के ऊपर के बुजुर्गों को दिल्ली और सिक्किम में 2,500 रुपए, तेलंगाना में 2,016 रुपए, पंजाब और त्रिपुरा में 2,000 रुपए की मासिक पेंशन मिलती है. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, लद्दाख, लक्ष्यद्वीप, जम्मू कश्मीर, झारखंड, राजस्थान, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में इन बुजुर्गों को 1,000 रुपए की मासिक पेंशन दी जाती है. बता दें कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (एनओएपीएस) की शुरुआत साल 1995 में हुई थी. पेंशन के रूप में कुछ हिस्सा केंद्र का और कुछ राज्य का होता है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश के लगभग 3.5 करोड़ बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन मिलती है.