त्‍योहारी सीजन में हवाई सफर होगा महंगा

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जेट ईधन की कीमतों में 14 प्रतिशत से कुछ अधिक की बढ़ोतरी की है

त्‍योहारी सीजन में हवाई सफर होगा महंगा

गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दिवाली जैसे त्‍योहार दस्‍तक देने वाले हैं. इस बीच हवाई यात्रा करने वालों की संख्‍या में खूब इजाफा होता है, लेकिन इस बार फेस्टिव सीजन में हवाई यात्रा करना महंगा पड़ सकता है. दरअसल केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जेट ईधन की कीमतों में 14 प्रतिशत से कुछ अधिक की बढ़ोतरी की, जो लगातार तीसरी मासिक बढ़ोतरी है. ऐसे में एयरलाइंस कंपनियां इसकी भरपाई यात्रियों से कर सकती हैं.

राज्य के स्वामित्व वाले ईधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में अगस्त में 8.5 प्रतिशत और जुलाई में 1.65 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी. दिल्ली में घरेलू एयरलाइंस के लिए एटीएफ की कीमतें एक महीने पहले के 98,508.26 रुपए से बढ़कर 1,12,419.33 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है. वहीं अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के लिए एटीएफ की कीमतें 902.62 डॉलर प्रति किलोलीटर से बढ़कर 1,031.29 डॉलर प्रति किलोलीटर हो गई है. मुंबई में भी इसी तरह की बढ़ोतरी देखने को मिली है. यहां घरेलू एयरलाइंस के लिए एटीएफ की कीमतें 1,05,222.13 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है, जो एक महीने पहले 92,124.13 रुपए प्रति किलोलीटर थी. इंटरनेशनल एयरलाइनों के लिए, मुंबई में एटीएफ की कीमतें अगस्त में 900.73 डॉलर प्रति किलोलीटर से बढ़ाकर 1,029.21 डॉलर प्रति किलोलीटर कर दी गई है.1 सितंबर तक कोलकाता और चेन्नई में घरेलू एयरलाइनों के लिए एटीएफ की कीमतें क्रमशः 1,21,063.83 रुपए प्रति किलोलीटर और 1,16,581.77 रुपए प्रति किलोलीटर थीं, जबकि अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के लिए दरें क्रमशः 1,069.46 डॉलर और 1,026.45 डॉलर प्रति किलोलीटर थीं.

घरेलू विमानन उद्योग के लिए बढ़ी चुनौती
रेटिंग एजेंसी आईसीआरए के अनुसार एटीएफ की कीमतों में लगातार वृद्धि और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में हुई गिरावट के चलते घरेलू विमानन उद्योग को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय एयरलाइंस को इस वित्तीय वर्ष में शुद्ध घाटे में 5,000-7,000 करोड़ रुपए की तेज गिरावट का अनुमान है.

कौन करता है कीमतों में बदलाव?
राज्य के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) पिछले महीने की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमत के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस और एटीएफ की कीमतों में संशोधन करती हैं.इस वित्तीय वर्ष के पहले पांच महीनों में एटीएफ की औसत कीमतें 95,906 रुपए प्रति किलोलीटर थी, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 1,21,013 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई. वित्त वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 64,715 रुपए प्रति किलोलीटर था.

Published - September 1, 2023, 01:52 IST