धान से लेकर दालों तक, किसानों को इस खरीफ फसल पर मिलेगी कितना MSP

MSP: इस बार की खरीफ फसल के लिए सबसे ज्यादा बढ़ोतरी तिल, तूर (अरहर), उड़द और मूंगफली की कीमतों में की गई है.

monsoon, Kharif season, crops, production, rice, IMD, CMIE, economy

pixabay, कम से कम 22 राज्यों में सामान्य से कम बारिश हुई है. देश में जून से लेकर सितंबर के अंत तक मॉनसून की बारिश होती है.

pixabay, कम से कम 22 राज्यों में सामान्य से कम बारिश हुई है. देश में जून से लेकर सितंबर के अंत तक मॉनसून की बारिश होती है.

खरीफ फसल के लिए बुआई की तैयारी कर रहे हैं तो सरकार की ओर से जारी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की ये लिस्ट जरूर देख लें. कृषि मंत्रालय ने बुधवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए खरीफ फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की लिस्ट जारी की है. धान के साथ ही अन्य खरीफ फसलों पर एमएसपी बढ़ाई गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमिटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक में धान, तूर दाल, मूंग दाल, उड़द दाल, बाजरा, ज्वार, मूंगफली की फसल के लिए एमएसपी की सूची को मंजूरी दी गई है.

सरकार ने खरीफ फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी की है ताकि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिले.

अबकी फसल पर होगी कितनी कमाई?

सरकार ने बुधवार को फसल वर्ष 2021-22 के दौरान धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 72 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,940 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया. पिछले साल ये 1868 रुपये प्रति क्विंटल थी. सरकार के मुताबिक, एक क्विंटल पर किसान को 50 फीसदी का फायदा होगा. सरकार का कहना है कि एक क्विंटल उपज पर लागत 1293 रुपये की आती है.

इस बार की फसल में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी तिल, तूर, उड़द और मूंगफली की कीमतों में की गई है. सरकार का कहना है कि इस बढ़ोतरी से किसानों को अलग-अलग फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

तूर (अरहर) और उड़द के लिए MSP बढ़ाकर 6300 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है जो पिछले साल 6000 रुपये प्रति क्विंटल थी. वहीं मूंग के लिए इस बार की फसल पर 7275 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा.

मूंगफली के लिए 5550 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी की गई है जो पिछले साल से 275 रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा है. सुरजमुखी के बीजों के लिए MSP 130 रुपये बढ़ाकर 6015 रुपये प्रति क्विंटल की गई है. सोयाबीन पर 3950 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी है जो पिछले साल से 70 रुपये ज्यादा है. वहीं, तिलहन में ही रामतिल के लिए 6930 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा. तिल के लिए MSP 452 रुपये बढ़ाकर 7307 रुपये प्रति क्विंटल की गई है.

मक्के की फसल पर 1870 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी है और बाजरा पर 2250 रुपये प्रति क्विंटल. रागी के लिए किसानों को हरेक क्विंटल पर 3377 रुपये मिलेंगे और ज्वार (हाइब्रिड) के लिए 2738 रुपये प्रति क्विंटल.

यहां देखें पूरी लिस्ट

MSP खरीफ सीजन (2021-22)
फसल (रुपये/क्विंटल)
धान (सामान्य) 1940
धान (ग्रेड-ए) 1960
ज्वार (हाइब्रिड) 2738
बाजरा 2250
रागी 3377
मक्का 1870
तूर (अरहर) 6300
मूंग 7275
उड़द 6300
मूंगफली 5550
सूरजमुखी बीज 6015
सोयाबीन (पीले) 3950
तिल 7307
रामतिल 6930
कपास (मीडियम स्टेपल) 5726
कपास (लॉन्ग स्टेपल) 6025
Published - June 9, 2021, 07:49 IST