खरीफ फसल के लिए बुआई की तैयारी कर रहे हैं तो सरकार की ओर से जारी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की ये लिस्ट जरूर देख लें. कृषि मंत्रालय ने बुधवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए खरीफ फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की लिस्ट जारी की है. धान के साथ ही अन्य खरीफ फसलों पर एमएसपी बढ़ाई गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमिटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक में धान, तूर दाल, मूंग दाल, उड़द दाल, बाजरा, ज्वार, मूंगफली की फसल के लिए एमएसपी की सूची को मंजूरी दी गई है.
सरकार ने खरीफ फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी की है ताकि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिले.
सरकार ने बुधवार को फसल वर्ष 2021-22 के दौरान धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 72 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,940 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया. पिछले साल ये 1868 रुपये प्रति क्विंटल थी. सरकार के मुताबिक, एक क्विंटल पर किसान को 50 फीसदी का फायदा होगा. सरकार का कहना है कि एक क्विंटल उपज पर लागत 1293 रुपये की आती है.
इस बार की फसल में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी तिल, तूर, उड़द और मूंगफली की कीमतों में की गई है. सरकार का कहना है कि इस बढ़ोतरी से किसानों को अलग-अलग फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
तूर (अरहर) और उड़द के लिए MSP बढ़ाकर 6300 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है जो पिछले साल 6000 रुपये प्रति क्विंटल थी. वहीं मूंग के लिए इस बार की फसल पर 7275 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा.
मूंगफली के लिए 5550 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी की गई है जो पिछले साल से 275 रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा है. सुरजमुखी के बीजों के लिए MSP 130 रुपये बढ़ाकर 6015 रुपये प्रति क्विंटल की गई है. सोयाबीन पर 3950 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी है जो पिछले साल से 70 रुपये ज्यादा है. वहीं, तिलहन में ही रामतिल के लिए 6930 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा. तिल के लिए MSP 452 रुपये बढ़ाकर 7307 रुपये प्रति क्विंटल की गई है.
मक्के की फसल पर 1870 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी है और बाजरा पर 2250 रुपये प्रति क्विंटल. रागी के लिए किसानों को हरेक क्विंटल पर 3377 रुपये मिलेंगे और ज्वार (हाइब्रिड) के लिए 2738 रुपये प्रति क्विंटल.
MSP खरीफ सीजन (2021-22) | |
फसल | (रुपये/क्विंटल) |
धान (सामान्य) | 1940 |
धान (ग्रेड-ए) | 1960 |
ज्वार (हाइब्रिड) | 2738 |
बाजरा | 2250 |
रागी | 3377 |
मक्का | 1870 |
तूर (अरहर) | 6300 |
मूंग | 7275 |
उड़द | 6300 |
मूंगफली | 5550 |
सूरजमुखी बीज | 6015 |
सोयाबीन (पीले) | 3950 |
तिल | 7307 |
रामतिल | 6930 |
कपास (मीडियम स्टेपल) | 5726 |
कपास (लॉन्ग स्टेपल) | 6025 |