ताईवान की प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी Foxconn अब इलेक्ट्रिक वाहन भी बनाएगी. Foxconn की EV कंपनी का नाम मोबिलिटी इन हारमोनी (MIH) है. MIH के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जैक चेंग ने रॉयटर्स के साथ एक साक्षात्कार में बताया कि उनकी कंपनी भारत और थाईलैंड को लक्षित कर एक मानकीकृत इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म को विकसित कर रही है. MIH अपनी पैरेंट कंपनी या अन्य कंपनी के साथ मिलकर एक नया थ्री-सीटर इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाना चाहती है, जिसकी कीमत 20,000 डॉलर से कम होगी. कंपनी कॉरपोरेट डिलीवरी फ्लीट बनाने पर भी फोकस कर रही है.
चेंग ने कहा कि इस साल अक्टूबर में जापान के सबसे बड़े ऑटो ट्रेड शो में MIH अपने पहले प्रोटोटाइप EV को लॉन्च करेगी. इससे पहले कंपनी सुविधा स्टोर, कार रेंटल कंपनियों और कुरियर कंपनियों के साथ फ्लीट के लिए बातचीत कर रही है.
बहुत कम होगी कीमत
चेंग ने बताया कि उनकी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10,000 से 20,000 डॉलर के बीच होगी. कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण के लिए भारत और थाईलैंड में संभावनाएं तलाश रही है. चेंग ने कहा कि उन्हें लगता है कि MIH की लॉन्ग-टर्म ग्रोथ के लिए भारत महत्वपूर्ण होगा. EV सेक्टर में भारत अगली पीढ़ी के लिए उभरती हुई शक्ति है.
एंड्रॉयड की तरह ओपन प्लेटफॉर्म बनाने का लक्ष्य
फॉक्सकॉन ने 2600 आपूर्तिकर्ताओं के साथ दो साल पहले MIH कंसोर्टियम की स्थापना की थी. फॉक्सकॉन का लक्ष्य गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए एक ओपन प्लेटफॉर्म बनाना है. जहां कंपनी एप्पल आईफोन की तरह अन्य EV कंपनियों के लिए कॉन्ट्रैक्ट आधार पर इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण करेगी. हालांकि फॉक्सकॉन अभी तक ऐसा कोई भी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में सफल नहीं हुई है.
दो साल में होगा पहला मॉडल लॉन्च
IMH ने इस साल अक्टूबर में प्रोटोटाइप को प्रदर्शित करने के बाद अगले 18 से 24 महीने में अपने तीन सीट वाले इलेक्ट्रिक वाहन का उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई है. इसके बाद 2024 में एक सिक्स सीटर इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करने की योजना है. कंपनी 2025 में अपना नौ-सीट वाला मॉडल लेकर आएगी.
5 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य
कंपनी की समयसीमा के आधार पर, देखा जाए तो सभी अनुकूल परिस्थितियों में MIH को अपनी स्थापना से लेकर पहली बिक्री तक चार साल या उससे अधिक समय लगेगा. फॉक्सकॉन वर्तमान में बहुत थोड़ी संख्या में EV का उत्पादन कर रही है. कंपनी ने 2025 तक EV के वैश्विक बाजार में 5 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है. चेंग ने बताया कि MIH की बिक्री को फॉक्सकॉन के लक्ष्य में ही शामिल किया जाएगा.