देश में विदेशी मुद्रा का भंडार (Forex Reserve) पहली बार 600 अरब डॉलर के पार निकल गया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवारको जारी जानकारी में बताया है कि जून 4 को खत्म हुए हफ्ते में इस रिजर्व में 6.842 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.
पिछले हफ्ते तक के डेटा के मुताबिक, विदेशी करेंसी का रिजर्व बढ़कर 605.008 अरब डॉलर हो गया है जो अब तक का रिकॉर्ड है. विदेशी करेंसी एसेट (FCA) में बढ़ोतरी की वजह से ये स्तर हासिल हुआ है. FCA कुल रिजर्व में बड़ा हिस्सा रखता है.
उससे पहले 28 मई 2021 वाले हफ्ते में विदेशी मुद्रा के रिजर्व (Forex Reserve) में 5.271 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी और तब ये 598.165 अरब डॉलर पर था.
वहीं, रिजर्व बैंक के डेटा के मुताबिक 4 जून वाले हफ्ते में FCA में 7.362 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली और ये 560.890 अरब डॉलर तक पहुंचा.
गौरतलब है कि डॉलर आधार पर ही अमेरिका के अलावा अन्य देशों की मुद्राओं जैसे यूरो, पाउंड और येन का उतार-चढ़ाव के असर के मुताबिक RBI के पास पड़े फॉरेन रिजर्व का डेटा जारी किया जाता है.
रिजर्व बैंक के डेटा के मुताबिक गोल्ड के भंडार में 50.2 करोड़ डॉलर की कमी आई और ये 37.604 अरब डॉलर रह गया है. इंटनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से स्पेशन ड्रॉइंग राइट्स भी 10 लाख डॉलर घटकर 1.513 अरब डॉलर रहा. IMF के पास रिजर्व पोजिशन भी 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 5 अरब डॉलर पर आई है.