सरकार ई-श्रम पोर्टल का दायरा बढ़ाने जा रही है. इस कोशिश में सरकार ने ई-श्रम पोर्टल पर नई सेवाओं की शुरुआत करेगी. अब पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों के परिवार की जानकारी भी मिल सकेगी. इस सुविधा से प्रवासी श्रमिकों के परिवार को शिक्षा और महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का फायदा मिले सकेगा.
साथ ही इन सभी जानकारियों को राज्य सरकारों क साथ साझा भी किया जाएगा. सरकार ने इसके लिए डेटा शेयरिंग पोर्टल की शुरुआत भी की है. सरकार ऐसे श्रमिकों की पहचान करेगी जिन्हें अब तक सामाजिक कल्याण वाली सुविधाओं को फायदा नहीं मिला है. सरकार श्रमिकों की पहचान करने के लिए डेटा मैंपिंग का इस्तेमाल करेगी. ईश्रम पोर्टल में जोड़ी गई नई खूबियों से इसकी उपयोगिता बढ़ेगी. साथ ही असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भी पंजीकरण में आसानी होगी.
श्रम मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि पंजीकृत श्रमिक अब ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से रोजगार के अवसरों, दक्षता, अप्रेंटिसशिप, पेंशन योजना, डिजिटल कौशल और राज्यों की योजनाओं से जुड़ सकते हैं.
Union Minister @byadavbjp launches new features in eShram Portal to enhance utility of the portal and facilitate ease of registration for unorganised workers
Read more: https://t.co/cWasD0vier pic.twitter.com/ErQkZpOHmU
— PIB India (@PIB_India) April 24, 2023
ई-श्रम कार्ड के फायदे
ई-श्रम कार्ड के कई फायदे हैं. इसमें कार्ड धारक को 2 लाख रुपये का दुर्घना बीमा मिलता है. साथ ही प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, राष्ट्रीय पेंशन योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ भी मिलता है. कार्ड धारक को ईलाज में आर्थिक मदद भी मिलती है.
ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं?
अगर आप भी ई-श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ई-श्रम की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आपसे आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और बैंक खाता से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी.
कब हुई ई-श्रम पोर्टल की शुरूआत?
श्रम और रोजगार मंत्रालय ने 26 अगस्त 2021 को ईश्रम पोर्टल को शुरू किया था. जिससे असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार किया जा सके, जो आधार से जुड़ा हो. ई-श्रम पोर्टल पर अबतर 28 करोड़ 87 लाख से ज्यादा असंगठित कामगारों ने पंजीकरण कराया है.