दीपावली पर मिलेगा 10 चार्जिंग स्टेशन का तोहफा

Electric Vehicles: दीपावली पर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को नए चार्जिंग स्टेशन का तोहफा देने की तैयारी है.

Maruti Suzuki, Electric Vehicles in India, EVs in India, RC Bhargava, electric vehicle, automobile indus

ई-स्कूटर और ई-कार दोनों की मांग में दिल्ली सबसे ऊपर है. ई-स्कूटर ई-वाहनों की भारत की सबसे लोकप्रिय पसंद के रूप में उभरे हैं

ई-स्कूटर और ई-कार दोनों की मांग में दिल्ली सबसे ऊपर है. ई-स्कूटर ई-वाहनों की भारत की सबसे लोकप्रिय पसंद के रूप में उभरे हैं

Electric Vehicles: पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए देश में Electric Vehicles को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए सड़क किनारे पेट्रोल पंप की तरह ही अब चार्जिंग स्टेशन बनने लगे हैं. इसी के तहत अब उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने बड़ी पहल की है. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 10 चार्जिंग स्टेशन बनाएगा. इसके लिए कार्य शुरू हो गया है. दीपावली पर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को नए चार्जिंग स्टेशन का तोहफा देने की तैयारी है.

दीपावली पर चार्जिंग स्टेशन का तोहफा देने की तैयारी

परिवहन विभाग ने प्रदेश सरकार के निर्देश पर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए तेजी से कार्य शुरू कर दिया. दीपावली पर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को नए चार्जिंग स्टेशन का तोहफा देने की तैयारी है.

एक्सप्रेस-वे पर दोनों तरफ इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पेट्रोल पंप की तर्ज पर दस चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे. लखनऊ से आगरा के बीच दो महीने में चार्जिंग स्टेशन तैयार हो जाएंगे.

इसके अलावा लखनऊ शहर से जुड़े आगरा और वाराणसी मार्गों पर भी चार्जिंग स्टेशन खोलने की योजना है. फिलहाल परिवहन विभाग ने एक कंपनी को चार्जिंग स्टेशन खोलने की अनुमति दी है. परिवहन विभाग चार्जिंग स्टेशनों पर प्रति वाहन की चार्जिंग कीमत उद्घाटन से पहले तय करेगा.

ताकि तय कीमत पर वाहनों को आसानी से चार्ज किया जा सके. फिलहाल 50 मिनट से एक घंटे के बीच एक इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज हो जाएगा.

पेट्रोल से पांच गुना सस्ता होगा इलेक्ट्रिक वाहन

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों के मुताबिक, इलेक्ट्रिक वाहनों पर प्रति किलोमीटर का खर्च एक रुपये आता है. जबकि पेट्रोल चलित वाहनों पर एक किलोमीटर का खर्च साढ़े पांच से छह रुपये के बीच आएगा.

इस लिहाज से इलेक्ट्रिक वाहनों पर खर्च पेट्रोल वाहन से करीब पांच गुना कम होगा.

30 से 80 किलोमीटर के बीच एक चार्जिंग स्टेशन खोलने की तैयारी

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए कुछ नियम और शर्तें हैं. इसके इसके अनुसार 30 किलोमीटर से 80 किलोमीटर के बीच एक चार्जिंग स्टेशन खोला जा सकता है. इसके लिए जमीन और बिजली कनेक्शन होना जरूरी होगा.

स्टेशन के लिए कम से कम एक हजार वर्ग फुट जमीन होनी चाहिए. बिजली का 10 से 15 केवी का व्यवसायिक कनेक्शन होना चाहिए. स्टेशन पर एक साथ पांच वाहनों के चार्जिंग की सुविधा भी होनी चाहिए.

लखनऊ के संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रामफेर द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजनाओं पर कार्य शुरू हो गया है। पहले चरण में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.

Published - August 9, 2021, 06:47 IST