फेसबुक से 2 साल के लिए बेदखल हुए ट्रंप, अमेरिकी संसद में दंगों को लेकर कार्रवाई

Donald Trump Facebook Account: जांच में यह पाया गया कि छह जनवरी को कैपिटल बिल्डिंग पर हमले से पहले उन्होंने हिंसा को बढ़ावा दिया था

Delhi University, DU, DU Fees waiver, COVID-19, Corona impact

PTI

PTI

अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अगले 2 साल तक फेसबुक पर नहीं दिखेंगे. फेसबुक ने साल 2023 तक उनका अकाउंट ससपेंड करने का फैसला लिया है. अमेरिका में दंगे भड़काने के आरोप में फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रंप पर ये कार्रवाई की है. दरअसल, 6 जनवरी को अमेरिकी संसद में ट्रंप समर्थकों द्वारा किए गए हंगामे और दंगों पर ट्रंप के पोस्ट को लेकर फेसबुक ने उनका अकाउंट सस्पेंड किया था. इसके बाद ये मामले ओवरसाइट बोर्ड को सौंप दिया गया था.

आपको बता दें कि फेसबुक के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और यूट्यूब ने भी ट्रंप का अकाउंट केपिटल हिल दंगों को देखते हुए सस्पेंड किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि ट्रंप के बयान ने दंगों को भड़काया था.

फेसबुक ने कहा कि वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को दो साल के लिए निलंबित कर रहा है क्योंकि उसकी जांच में यह पाया गया कि छह जनवरी को कैपिटल बिल्डिंग पर हमले से पहले उन्होंने हिंसा को बढ़ावा दिया था.

फेसबुक के उपाध्यक्ष (वैश्विक मामलों) निक क्लेग ने एक पोस्ट में शुक्रवार को कहा कि इस अवधि के अंत के बाद, यह आकलन करने के लिए विशेषज्ञों का सहारा लिया जाएगा कि सार्वजनिक सुरक्षा के जोखिम कम हुए हैं या नहीं.

फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग की उस विवादित नीति को भी खत्म करने की भी योजना है जिसमें नेता स्वतः ही घृणा अपराध के नियमों से बच जाते थे। कंपनी ने कहा कि यह नीति ट्रंप पर कभी लागू ही नहीं की थी.

इस्तेमाल की अनुमति को बताया ‘बड़ी खतरा’

फेसबुक के पर्यवेक्षण बोर्ड ने पिछले महीने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक से निलंबन को बरकरार रखा था. इसके साथ ही बोर्ड ने ये पाया था कि कंपनी ट्रंप पर उचित जुर्माना लगाने में विफल रही. ट्रंप के अकाउंट को बैन करते समय फेसबुक के चीफ एग्जीक्यूटिव मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में कहा था कि, ‘इस समय राष्ट्रपति को हमारी सेवा का इस्तेमाल जारी रखने की अनुमति देना बड़ा खतरा है.’

बोर्ड ने दिया था छह महीने का समय

इसके बाद कंपनी ने ये मामला हाल ही में बने अपने बोर्ड को सौंप दिया था. इस बोर्ड में वकील, मानवाधिकार कार्यकर्ता और अकैडमिक्स शामिल हैं. जिन्हें इस बात का फैसला लेना था कि ट्रंप पर लगा बैन हटाया जाएगा या फिर उसे ऐसे ही जारी रखा जाएगा. बोर्ड ने कहा, ‘फेसबुक के लिए अनिश्चितकाल के लिए निलंबन का अनिश्चित और मानकविहीन जुर्माना लगाना उचित नहीं था.’

बोर्ड (Facebook Inc’s Oversight Board) ने कहा कि फेसबुक के पास सात जनवरी को लगाए गए ‘मनमाने जुर्माने’ के खिलाफ फिर से जांच कर कोई और जुर्माना तय करने के लिए छह महीने का समय है, जिससे ‘उल्लंघन की गंभीरता और भविष्य में नुकसान की संभावना’ परिलक्षित हो. जिसके बाद अब कंपनी ने दो साल के लिए अकाउंट सस्पेंड करने की नई घोषणा की है.

Published - June 5, 2021, 11:56 IST