कोविड की दूसरी लहर के बाद लग्जरी कारों पर फिर बढ़ा भारतीयों का क्रेज

देश अभी कोविड -19 की विनाशकारी दूसरी लहर से उबर रहा है, ऐसे में लग्जरी कारों की मांग में बढ़ोतरी ने कार निर्माताओं को भी हैरान कर दिया है.

Luxury cars, second wave, covid-19, Mercedes-Benz India,orders piling up,global shortage, semiconductors, S-class, GLS, AMG

image: Mercedes-Benz, मर्सिडीज बेंज इंडिया ने पिछले साल की तुलना में दूसरी लहर के बाद तेजी से रिकवरी की है.

image: Mercedes-Benz, मर्सिडीज बेंज इंडिया ने पिछले साल की तुलना में दूसरी लहर के बाद तेजी से रिकवरी की है.

Luxury cars: कोरोना की दूसरी लहर के बाद लग्जरी कारों की मांग में काफी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है. देश अभी कोविड -19 की विनाशकारी दूसरी लहर से उबर रहा है, ऐसे में लग्जरी कारों की मांग में बढ़ोतरी ने कार निर्माताओं को भी हैरान कर दिया है. देश की सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) इंडिया ने पिछले साल की तुलना में दूसरी लहर के बाद तेजी से रिकवरी की है.

सेमीकंडक्टर्स (semiconductors) की वैश्विक कमी के कारण डिलीवरी में सामान्य से अधिक समय लगने की उम्मीद है. कुछ हाई-एंड मर्सिडीज-बेंज उत्पाद जैसे एस-क्लास, जीएलएस और एएमजी सीरीज लगभग पूरी तरह बिक चुके हैं ऐसे में कंपनी अगले साल दिसंबर या जनवरी तक ही नए ऑर्डर दे सकती है.

मर्सडीज को भविष्य में अच्छे कारोबार की उम्मीद

महामारी की दूसरी लहर के बाद फॉक्सवैगन (Volkswagen) के मालिकाना हक वाली ऑडी कार की बिक्री और बुकिंग में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी की योजना चालू तिमाही के अंत तक वाहनों की बिक्री को पहले की तरह सामान्य स्थिति में लाने की है. मर्सिडीज-बेंज इंडिया के उपाध्यक्ष, संतोष अय्यर के अनुसार मांग में बढ़ोतरी व्यापार के लिए एक अच्छा संकेत है.

अय्यर ने कहा कि हमारे ग्राहक बड़े कॉरपोरेट हाउसेस को चलाते हैं और बड़े कॉरपोरेट्स में काम करते हैं. महामारी के बावजूद बिक्री काफी अच्छी हुई है और भविष्य की उम्मीदें भी सकारात्मक हैं. कॉरपोरेट इंडिया ने भी अपना कर्ज कम किया है इससे कंपनी को काफी राहत मिलेगी.

कारों की डिलीवरी में हो सकती है देरी

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के उपाध्यक्ष, संतोष अय्यर ने कहा कि मांग ऐसे समय में बढ़ी है जब सभी सेगमेंट में वाहन निर्माताओं के उत्पादन कार्यक्रम सेमीकंडक्टर्स और शिपिंग कंटेनरों की भारी कमी है. इस स्थिति में डिलीवरी में कुछ समय का वक्त लग सकता है, ऐसे कुछ ग्राहक अपनी बुकिंग वापस भी ले सकते हैं.

अय्यर ने बताया कि ज्यादातर लग्जरी वाहन निर्माता फेस्टिवल सीजन के दौरान पर्याप्त वृद्धि की उम्मीद करते हैं. अगर कोविड महामारी फिर से व्यवसायों को बाधित नहीं करती है तो हमारी कोशिश रहेगी कि हम आगामी फेस्टिवल सीजन में अपनी बढ़ोतरी को बनाये रखें. इस साल बाजार में रिकवरी रेट पिछली बार की तुलना में काफी बेहतर है.

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि कंपनी की ऑडी ए4, ऑडी ए6, ऑडी क्यू2 और ऑडी क्यू8 की जबरदस्त मांग है और यह इसके सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल बने हुए हैं. दूसरी लहर के गंभीर प्रभाव के बावजूद, लग्जरी वाहन निर्माताओं ने पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इस साल की पहली छमाही में बेहतर बिक्री दर्ज की.

Published - July 27, 2021, 10:32 IST