Cyclone Tauktae: जानिए क्‍या है चक्रवाती तूफान तौकते? केंद्र और राज्‍य सरकारें क्‍या उठा रही हैं कदम?

Cyclone Tauktae: इसके उत्तरी और उत्‍तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ने और 18 मई की सुबह तक गुजरात और महाराष्ट्र के तटों पर पहुंचने का अनुमान है.

Monsoon, IMD, IMD Monsoon Prediction, agri stocks, stock markets, sensex

दक्षिणी हवाओं के प्रभाव के कारण 11 अगस्त से इन क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है

दक्षिणी हवाओं के प्रभाव के कारण 11 अगस्त से इन क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है

Cyclone Tauktae: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अरब सागर के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ में तब्दील हो गया है. इसके 18 मई के आसपास पोरबंदर तथा नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है. लक्षद्वीप और दक्षिण-पूर्वी तथा पूर्वी मध्य अरब सागर पर बना गहरा दबाव अगले 24 घंटों में भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.

इसके प्रभाव से भारत के पश्चिमी तटों पर कई इलाकों में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके उत्तरी और उत्‍तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ने और 18 मई की सुबह तक गुजरात और महाराष्ट्र के तटों पर पहुंचने का अनुमान है. इसके लिए देश के पांच राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, गुजरात और महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं.

म्‍यांमार की तरफ से रखा गया तौकते नाम

साल के पहले चक्रवाती तूफान का तौकते (ताउते) नाम इस बार म्यांमार की तरफ से रखा है. यह बर्मी शब्द है जिसका अर्थ होता है, अत्यधिक आवाज करने वाली छिपकली.

एनडीआरएफ के डीजी ने बताया कि इसके लिए कुल 53 टीमें लगाई गई हैं, जिनमें 24 टीमें तैनात कर दी गईं हैं और 29 टीमें स्टैंड बाय पर हैं.

महाराष्ट्र में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात

वहीं अरब सागर में उत्पन्न ताउते तूफान से बचाव के लिए महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह से तैयार है. इसके तहत प्रशासन ने सूबे के तटीय इलाकों, जिनमें सिंधुदुर्ग, रायगढ़, रत्नागिरी, मुंबई, पालघर आदि में राष्ट्रीय आपदा मोचन दल (एनडीआरएफ ) व राज्य आपदा मोचन दल (एसडीआरएफ) की टीमें तैनात कर दी है. तटीय इलाकों में मछुआरों के जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है और दो दिनों तक कोरोना टीकाकरण केंद्रों को बंद कर दिया गया है. साथ ही दहिसर व बांद्रा कोरोना उपचार केंद्र से 395 संक्रमितों को स्थानांतरित किया गया है.

इन स्थानों पर तूफान का दिखेगा असर

वहीं भारतीय मौसम विभाग ने लक्षद्वीप में आज सभी जगहों पर भारी से अति भारी बारिश और रविवार को कुछ स्‍थानों पर भारी वर्षा का अनुमान लगाया है. केरल में भी आज कुछ स्‍थानों पर और रविवार और सोमवार को कहीं-कहीं पर मूसलाधार वर्षा की संभावना है. तमिलनाडु में एक-दो जगहों पर, जबकि कर्नाटक में अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है.
गुजरात में सौराष्ट्र के तटीय जिलों में कल से अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और एक दो स्‍थान पर भारी वर्षा हो सकती है. 17 मई को अधिकांश हिस्‍सों में मूसलाधार वर्षा हो सकती है. 18 मई को सौराष्‍ट्र और कच्‍छ में भारी से अति भारी बारिश के साथ एक-दो जगहों पर मूसलाधार वर्षा हो सकती है.

क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि अरब सागर के पूर्व मध्य में आज और कल, जबकि उत्तर पूर्वी भागों में 17 मई को समुद्र में ऊंची लहरें उठने की संभावना है. चंक्रवात ताउते जो अरब सागर में बना हुआ है, वो उत्‍तर-पश्चिमी दिशा में इसका प्रभाव रहेगा और 18 तारीख सुबह गुजरात तट के आसपास ये पहुंचेगा. गुजरात तट में भारी से भारी और बहुत ज्यादा भारी वर्षा खासतौर पर सौराष्‍ट्र और कच्‍छ एरिया में होने की उम्‍मीद की जा रही है. इसके साथ-साथ महाराष्ट्र, गोवा, केरल और कर्नाटक में इसके प्रभाव से भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्‍मीद की जा रही है और समुद्र अशांत रहेगा, जितने मछुआरे हैं सभी को समुद्र के अंदर नहीं जाना चाहिए. हम इसको हर तीन घंटे में लगातार अध्ययन कर रहे हैं.

(PTI इनपुट के साथ)

Published - May 16, 2021, 03:47 IST