कोविड अपडेटः एक दिन में 41383 नए मामले आए, 507 लोगों ने गंवाई जान

कोविड अपडेटः 24 घंटे में 38,652 मरीज इस बीमारी से उबरने में सफल रहे. दूसरी ओर, 507 मरीजों की इस दौरान कोविड संक्रमण से मौत हुई है.

covid-19, covid update, new covid cases, covid deaths

स्टिंग कैपेसिटी भी बड़े पैमाने पर बढ़कर 45.09 करोड़ पर पहुंच गई है.

स्टिंग कैपेसिटी भी बड़े पैमाने पर बढ़कर 45.09 करोड़ पर पहुंच गई है.

गुजरे 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 41,383 नए मामले सामने आए हैं. पूरे देश में अब तक कोविड से रिकवर करने वालों का आंकड़ा 3,04,29,339 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, गुजरे 24 घंटे में 38,652 मरीज इस बीमारी से उबरने में सफल रहे हैं. दूसरी ओर, गुजरे 24 घंटों में 507 मरीजों की कोविड संक्रमण से मौत हुई है.

फिलहाल एक्टिव केसलोड की संख्या 4,09,394 है, जबकि अब तक कोविड संक्रमण के कुल 3.12 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं.

पूरे देश में कोविड-19 से रिकवरी की दर बढ़कर 97.35% हो गई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.12 फीसदी पर है. गुजरे 31 दिनों में रोजाना पॉजिटिविटी की दर 2.41 फीसदी के साथ 3 फीसदी के स्तर पर बनी हुई है.

इसके साथ ही टेस्टिंग कैपेसिटी भी बड़े पैमाने पर बढ़कर 45.09 करोड़ पर पहुंच गई है.

वैक्सीनेशन मुहिम

अब तक लगाई गई कुल वैक्सीन डोज 41.78 करोड़ पर पहुंच गई है.

वैक्सीनेशन प्रोग्राम के यूनिवर्सलाइजेशन के नए फेज की शुरुआत 21 जून से हुई है. इस प्रोग्राम के तहत केंद्र सरकार ने देश के सभी वयस्कों को मुफ्त वैक्सीन लगाने की मुहिम शुरू कर दी है. पहले 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जा रही थी.

केंद्र सरकार वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स की बनाई जाने वाली वैक्सीन्स का 75 फीसदी हिस्सा खरीदेगी और इसे मुफ्त में राज्यों को सप्लाई करेगी.

मंत्रालय के मुताबिक, कोविड संक्रमण से मरने वाले कुल लोगों में से 70 फीसदी ऐसे हैं जो पहले से किसी दूसरी बीमारी से पीड़ित थे.

Published - July 22, 2021, 11:22 IST