भारत में पिछले 24 घंटों में 34,973 नए कोविड -19 के मामले दर्ज हुए हैं. देश भर में अब तक कुल 3,23,42,299 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 37,681 मरीज कोरोना वायरस महामारी से ठीक हुए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या इस समय 3,90,646 है. वहीं, अब तक इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 3.31 करोड़ से अधिक पहुंच चुकी है. शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक 24 घंटों के दौरान 37,681 रोगियों के ठीक होने के साथ कोविड -19 की राष्ट्रीय रिकवरी दर बढ़कर 97.49% हो गई है. सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.18% है.
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/eAAcNMGuG8 pic.twitter.com/jupXOoGWHm
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) September 10, 2021
साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.31% है, जो पिछले 77 दिनों से 3% से कम है. पिछले 11 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी 3% से कम पर है, जो अभी 1.96 फीसदी पर है. देश में परीक्षण क्षमता को भी 53.86 करोड़ तक बढ़ा दिया गया है.
भारत का टीकाकरण अभियान
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
➡️ India’s Cumulative COVID-19 Vaccination Coverage exceeds 72.37 Cr.
➡️ More than 67 lakh #COVID19 Vaccine Doses administered in last 24 hrs.https://t.co/IfyZI2Aqut pic.twitter.com/FDCXEneikx
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) September 10, 2021
अब तक कोरोना वायरस वैक्सीन की देश में 72.37 करोड़ डोज लग चुकी हैं. अगस्त माह में 18.3 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गई हैं. गौरतलब है कि टीकाकरण कार्यक्रम के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था. इस कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार ने सभी वयस्कों के लिए टीकाकरण मुफ्त किया था. इससे पहले 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीके मुफ्त थे. मंत्रालय के अनुसार, 70% से अधिक मौतों की रिपोर्ट comorbidities के कारण हुई है.