देश की पहली टेक्सटाइल पार्सल स्पेशल ट्रेन सूरत से बिहार तक चलेगी, कपड़ा व्यापारियों का होगा फायदा

टेक्सटाइल पार्सल ट्रेन को चलाने का उद्देश्य सूरत के कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के साथ व्यापारियों को तेज और सुरक्षित ट्रांसपोर्ट की सुविधा देना है.

देश की पहली टेक्सटाइल पार्सल स्पेशल ट्रेन सूरत से बिहार तक चलेगी, कपड़ा व्यापारियों का होगा फायदा

यह ट्रेन गुजरात के सूरज से चलेगी और बिहार की राजधानी पटना के पास दानापुर तक जाएगी.

यह ट्रेन गुजरात के सूरज से चलेगी और बिहार की राजधानी पटना के पास दानापुर तक जाएगी.

देश की पहली टेक्सटाइल पार्सल स्पेशल ट्रेन को (Textile Parcel Special train) बीते शनिवार शुरू कर दिया गया है. भारतीय रेलवे की ओर से शुरू की इस ट्रेन का फायदा देशभर के कपड़ा व्यापारियों को होगा. इस ट्रेन की मदद से कपड़ा व्यापारी आसानी से एक जगह से दूसरी जगह अपने माल को पहुंचा पाएंगे. वहीं इस ट्रेन से माल पहुंचाने पर उनकी जेब पर असर भी कम पड़ेगा. वेस्टर्न रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह ट्रेन गुजरात के सूरज से चलेगी और बिहार की राजधानी पटना के पास दानापुर तक जाएगी. रेल मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

कपड़ा उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

रेल अधिकारियों की मानें तो इस ट्रेन को चलाने का उद्देश्य सूरत के कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देना है. इसी के साथ व्यापारियों को तेज और सुरक्षित ट्रांसपोर्ट की सुविधा देने के साथ माल ढुलाई पर खर्च होने वाली लागत को भी कम करना है. इस ट्रेन को शनिवार को कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

कहां से कहां तक जाएगी पार्सल स्पेशल ट्रेन

टेक्सटाइल पार्सल स्पेशल ट्रेन को (Textile Parcel Special train) सूरत से उधना न्यू गुड्स से पटना के पास दानापुर और मुजफ्फरपुर के रामदयालू नगर के लिए चलाया जाएगी. इससे रास्ते में आने वाले कपड़ा उद्योग के व्यापारियों को फायदा मिलेगा.

पहली बार 202.4 टन कपड़ा भेजा गया था

वेस्टर्न रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि उधना न्यू गुड्स में संशोधित एनएमजी (New Modified Goods) डिब्बों में पहली बार कपड़ा लोड कर बिहार के लिए रवाना किया गया है. इससे पहले पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन की तरफ से पहली बार 202.4 टन कपड़ा सूरत के पास चलथान से कोलकाता तक पहुंचाया गया था.

Published - September 6, 2021, 01:35 IST