Chit Funds: अगर आप भी हर महीने कमिटी में पैसा डालते हैं तो आपको इसके नियम तो मालूम ही होंगे. कमिटी अधिकतर 5 से 20 लोगों की बनती है, जो मिलकर एक बड़ा फंड बनाते है. कमिटी का हर सदस्य उस बड़े कार्पस पर बोली लगा सकता है, जिसकी बोली सबसे शानदार, उसको मिलेगा बड़ा लोन. बचा हुआ पैसा कमिटी के बाकी लोगों में बांट दिया जाता है. ऐसे लोगों को मिल जाता है अपने छोटे इन्वेस्टमेंट पर बड़ा फायदा.
क्या आपकी कमिटी लीगल है? क्या आप जानते हैं कमिटी के सभी कानून? पिछले कई वर्षों में ऐसे मामले में भी सामने आए हैं, जिनमे कई इन्वेस्टर्स ने लाखों रुपए गवाएं दिए. सिर्फ कमिटी ही नहीं, मशहूर इंड्रस्ट्रियलिस्ट भी चिट फंड (Chit Funds) स्कैम करके जेल के चक्कर काट चुके हैं.
कमिटी मैं पैसा लगाना चाहते हैं तो संभलकर चलना होगा. क्यों न ऐसे चिट फंड (Chit Funds) देखें जो राज्य सरकारों से रजिस्टर्ड हैं, ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे. चिट फंड एक्ट 1982 के तहत, चिट फंड्स को सिर्फ राज्य सरकार ही रेगुलेट कर सकती हैं. RBI और SEBI चिट फंड्स रेगुलेट नहीं करते हैं. तो जैसे आपके स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड्स या बैंक डिपाजिट को SEBI एंड RBI सुरक्षित रखते हैं, यह नियम चित फंड पर लागू नहीं होते.
ये भी पढ़ें: मिड-कैप म्यूचुअल फंड में बनेगा पैसा, 1 साल में मिल सकता है 100% तक बंपर रिटर्न
इन रिस्क्स को जानते हुए भी अगर आप कमिटी में पैसा लगते हैं, तो अब आप अपनी कमिटी डिजिटल (Digital Chit fund) भी बना सकते हैं. डिजिटल चिट फंड्स की कई ऐप आपके कमिटी का पूरा फायदा फोन पर ही देंगी. कोरोना के दिनों में आप को न ही कैश भरना होगा और न किसी से मिलने की जरूरत होगी. आप अपने फोन से प्ले स्टोर में जाकर ऐसे डिजिटल ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं, जो वादा करते हैं कि आपको पैसा सुरक्षित रखने की पूरी गारंटी मिलेगी.
चिट फंड (Chit Fund)
गूगल प्ले स्टोर में चिट फंड ऐप (Chit fund apps) को 10 हज़ार से ज़्यादा डाउनलोड्स मिलें हैं. साथ ही ऐप की रेटिंग भी 4 स्टार दी गई है. इस ऐप में ऑनलाइन बिडिंग करने का मौका मिलेगा और ऑनलाइन कैलकुलेटर्स और रिपोर्ट्स भी मिलती रहेंगी. आप अपना बिडिंग अमाउंट और कमीशन रेट भी सेट कर सकते हैं.
चिट मॉन्क्स (ChitMonks)
इस ऐप को 5 हज़ार से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और चिट मॉन्क्स अपने आप डिस्क्रिप्शन में बताता हैं कि वो कमिटी की ब्लॉकचैन से दो बड़ी दिक्कतों का भी समाधान देता है. पहला भरोसा और दूसरा कमिटी मैनेज करने की दिक्कत को भी दूर करती है.
मनी क्लब (MoneyClub)
इस ऐप को एक लाख से ज़्यादा डाउनलोड मिले हैं. यहां आप अपनी एग्जिस्टिंग कमिटी को ट्रांसफर कर सकते हैं. जैसे आप अपनी कमिटी ऑफलाइन चलते हैं, वैसे ही, उन्हीं व्यक्तियों के साथ, अब आप अपनी कमिटी डिजिटल ऐप पर चला सकते हैं. यहां नियम भी अपने बनाएं जा सकते हैं और अपने पेमेंट्स ऑनलाइन कर सकते हैं.