Mutual Fund: इस बार मिडकैप शेयर पिछले साल के मुकाबले निवेशकों के ज्यादा पसंदीदा रहे हैं. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने 102 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि इसकी तुलना में निफ्टी 50 इंडेक्स में 71.13 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. लेकिन मिडकैप शेयरों में सीधे निवेश करना हर किसी के लिए नहीं है. इसके लिए स्टॉक लेने से पहले व्यावसायिक मॉडल और वित्तीय विवरणों को समझना होगा. इसके लिए अच्छी नॉलेज होना जरूरी है. अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके पास इस तरह की नॉलेज नहीं है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. आप अभी भी मिड-कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करके मिड-कैप स्टॉक द्वारा मिलने वाले बेहतरीन रिटर्न का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए आइए पहले समझते हैं कि मिड कैप इक्विटी फंड क्या हैं.
मिड कैप इक्विटी फंड मिड-कैप फंड एक प्रकार के इक्विटी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) हैं जो मिड-साइज़ कंपनियों में निवेश करते हैं. मानदंडों के अनुसार, जिन कंपनियों को उनके बाजार पूंजीकरण के आधार पर 101 से 250 तक रैंकिंग दी जाती है, उन्हें मिड कैप कंपनियों के रूप में वर्गीकृत किया जाता है. मिड-कैप म्यूचुअल फंड्स, मिड-कैप कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी-संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स में अपनी कुल संपत्ति का न्यूनतम 65 प्रतिशत निवेश करते हैं.
ये फंड मिड-कैप कंपनियों में उच्च विकास क्षमता के साथ निवेश करते हैं, लेकिन इन कंपनियों द्वारा एक निश्चित पैमाने और स्थिरता प्राप्त करने के बाद से छोटे कैप से जुड़े जोखिमों को प्रदर्शित नहीं किया जाता है. मिड कैप म्यूचुअल फंड लार्ज कैप फंड्स की तरह जोखिम भरे नहीं होते हैं और बिना बड़े कैप के मुकाबले ज्यादा रिटर्न देते हैं.
जोखिमों को समझना लार्ज-कैप फंड्स की तुलना में मिड-कैप इक्विटी फंड्स बहुत अधिक अस्थिर होते हैं. वे जोखिम उठाते हैं, हालांकि वे अच्छा फायदा भी देते हैं. अगर आपके पास उच्च जोखिम लेने की क्षमता है तो आप मिड-कैप फंड में निवेश कर सकते हैं. हालांकि निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय लक्ष्यों और जोखिम लेने की क्षमता का मूल्यांकन जरूर कर लें. मिड कैप इक्विटी फंड में निवेश तभी करें अगर बाजार में उतार-चढ़ाव का आप पर ज्यादा असर नहीं होता है और आप लंबे समय तक निवेशित रहने की योजना बनाते हैं.
कंपाउंडिंग का मिलता है फायदा मिड-कैप फंड निवेशकों को शानदार कंपाउंडिंग लाभ देते हैं. हालांकि, इसके लिए समय की जरूरत होती है क्योंकि ये फंड अस्थिर होते हैं और इसलिए लंबी अवधि के लिए निवेशित रहने से अच्छे रिटर्न हासिल करने में मदद मिलती है. वे मिड-कैप कंपनियों में निवेश करते हैं जो विकास के चरण में हैं, जबकि उनमें से कुछ कल की लार्ज-कैप कंपनियां होंगी. इसलिए, मिड-कैप कंपनियों में निवेश करने से मिलने वाले फायदे के लिए 5 साल से अधिक का समय का निवेश होना जरूरी है.
बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली मिडकैप स्कीम अब जब आप समझ गए हैं कि वास्तव में मिड-कैप इक्विटी फंड व उनके साथ जुड़े जोखिम के लिए आपका एक निश्चित समय के लिए निवेश करना जरूरी है. ऐसे में अब आइए शीर्ष पांच मिड-कैप इक्विटी फंड योजनाओं को देखें:
देना होगा टैक्स जब आप मिड कैप फंड की इकाइयों को भुनाते हैं, तो आप टैक्स योग्य पूंजीगत लाभ कमाते हैं. वहीं जिस दर पर आप पर टैक्स लगाया जाएगा वह उस अवधि पर निर्भर करता है जिसके लिए आप स्कीम में निवेश कर रहे हैं. होल्डिंग अवधि और टैक्स की दरें इस प्रकार हैं:
शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन (STCG) – एक वर्ष तक की होल्डिंग अवधि. एसटीसीजी पर 15% कर लगता है.
लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) – एक वर्ष से अधिक की होल्डिंग अवधि. एलटीसीजी पर कोई टैक्स नहीं है. वहीं 1 साल में 1 लाख रुपये के ऊपर, LTCG पर इंडेक्सेशन के लाभ के बिना 10 प्रतिशत की दर से टैक्स लगाया जाता है.
(उपरोक्त सूची केवल सूचना के उद्देश्य के लिए है. निवेश करने से पहले, कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करें.)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।