32,500 करोड़ से रेलवे में होने वाले हैं क्‍या नए बदलाव

इन परियोजनाओं से हर साल लगभग 200 मिलियन टन का माल यातायात भी बढ़ेगा.

32,500 करोड़ से रेलवे में होने वाले हैं क्‍या नए बदलाव

रेलवे में जल्द नए बदलाव होने वाले हैं. भारतीय रेलवे में 7 नए मल्टी ट्रैकिंग प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है. इसकी कुल लागत 32,500 करोड़ रुपए है. भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि इससे भारतीय रेलवे की मौजदूा रेल लाइनों में बढ़ोतरी होगी जिससे ट्रेन के सफर में और भी सहूलियत होगी. रेलवे लाइन बढ़ने से ट्रैक पर भीड़भाड़ कम होगी और यात्रियों का सफर सुविधा जनक होगा.

बढ़ेगा रेल नेटवर्क
प्रस्तावित प्रोजेक्ट को नौ राज्यों में शुरू किया जाएगा जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. यह प्रोजेक्ट इन राज्यों के 35 जिलों को कवर करेंगी. इन परियोजनाओं से भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में 2,339 किलोमीटर की वृद्धि होगी.

बढ़ेगा रोजगार
इन परियोजनाओं से हर साल लगभग 200 मिलियन टन का माल यातायात भी बढ़ेगा. अश्निवी वैष्णव ने कहा है कि यह परियोजना एक दूसरे पर निर्भर करती है और इसे स्वतंत्र रूप से नहीं देखा जाना चाहिए. इन परियोजनाओं से यातायात तो आसान होगा ही साथ ही सरकार रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी. इन राज्यों में परियोजनाएं शुरू होंगी वहां सरकार 7.06 करोड़ व्यक्ति-दिवस का रोजगार प्रदान करेगी.

डिजिटल इंडिया परियोजना का विस्तार

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डिजिटल इंडिया परियोजना के विस्तार को भी मंजूरी दी है जिसकी कुल लागत 14,903 करोड़ रुपए है. केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि डिजिटल इंडिया विस्तार के तहत पुराने कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत 5.25 लाख आईटी पेशेवरों को नई प्रौद्योगिकी के हिसाब से फिर से हुनरमंद बनाया जाए। साथ 2.65 लाख लोगों को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाएगा।

विस्तारित डिजिटल इंडिया परियोजना के तहत, राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (एनसीएम) के तहत अन्य नौ सुपर कंप्यूटर जोड़े जाएंगे.मंत्री ने कहा कि एनसीएम के तहत 18 सुपर कंप्यूटर पहले ही स्थापित किये जा चुके हैं.

Published - August 16, 2023, 04:49 IST