1 अप्रैल से देश में हवाई सफर होगा महंगा, एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस बढ़ाई गई

Aviation- नया रेट 1 अप्रैल 2021 से कटने वाली टिकट पर लागू होगा. बता दें कि एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस को हर छह महीने में रिवाइज किया जाता है.

airfare, domestic air travel, Aviation ministry, domestic airfares increased, domestic air tickets, aviation sector

PTI

PTI

Aviation: 1 अप्रैल से देश में हवाई सफर महंगा होने जा रहा है. दरअसल नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने हवाई टिकट में एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस (ASF) को बढ़ा दिया है. इसे डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों सर्विस के लिए बढ़ाया गया है. अब डोमेस्टिक पैसेंजर्स से 160 रुपए की जगह 200 रुपए एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस के रूप में वसूले जाएंगे. वहीं, इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए इसे 5.2 डॉलर से बढ़ाकर 12 डॉलर कर दिया गया है.

कुछ ट्रैवलर्स को इससे छूट दी गई है. अगर बच्चे की उम्र 2 साल से कम है, किसी के पास डिप्लोमैटिक पासपोर्ट है, एयरलाइन के क्रू मेंबर जो ड्यूटी पर हैं और कनेक्टिंग फ्लाइट के पैसेंजर पर यह नियम लागू नहीं होगा. नया रेट 1 अप्रैल 2021 से कटने वाली टिकट पर लागू होगा. जानकारी के लिए बता दें कि एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस को हर छह महीने में रिवाइज किया जाता है. सितंबर 2020 में डोमेस्टिक पैसेंजर्स के लिए यह फीस 150 रुपए थी जिसे बढ़ाकर 160 रुपए कर दिया गया था. उस समय इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए इसे 4.95 डॉलर से बढ़ाकर 5.20 डॉलर कर दिया गया था.

ATF में तेजी के कारण किराया भी बढ़ाया गया था
इससे पहले सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने मिनिमम किराए में 5 फीसदी की तेजी की घोषणा की थी. दरअसल कच्चे तेल का भाव लगातार बढ़ रहा है जिसके कारण एयर फ्यूल की कीमत में भी तेजी आई है. एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा था कि ATF के रेट में तेजी के कारण किराया बढ़ाने का फैसला लिया गया है. उससे पहले पहले फरवरी में सरकार ने प्राइस बैंड को 10 से 30 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया था. उस समय मिनिमम किराए में 10 फीसदी और मैक्सिमम किराए में 30 फीसदी का इजाफा किया गया था.

हवाई यात्रा में लगने वाले समय के आधार पर देश में अभी 7 रूट
एविएशन मिनिस्ट्री ने 25 मई 2020 में डमेस्टिक एयर सर्विस की इजाजत दी थी. उसी समय पूरे रूट को सात कैटिगरीज में बांट दिया गया था. वर्तमान में सभी एयरलाइन को 20 फीसदी सीटें औसत किराया ( मिनिमम और मैक्सिमम के ऐवरेज) से कम पर बेचनी होती हैं.

फरवरी में बढ़ोतरी के बाद का किराया
1. पहली कैटेगरी 40 मिनट तक की हवाई यात्रा का है. इसका प्राइस बैंड 2200-7800 रुपए है.

2. दूसरी कैटेगरी 40-60 मिनट का है. इसके लिए प्राइस बैंड 2800-9800 रुपए है.

3. तीसरी कैटेगरी 60-90 मिनट का है. इसके लिए प्राइस बैंड 3300-11700 रुपए है.

4. चौथी कैटेगरी 90-120 मिनट का है. इसके लिए प्राइस बैंड 3900-13000 रुपए है.

5. पांचवीं कैटेगरी 120-150 मिनट का है. इसके लिए प्राइस बैंड 5000-16900 रुपए है.

6. छठी कैटेगरी 150-180 मिनट का है. इसके लिए प्राइस बैंड 6100 से 20400 रुपए है.

7. आठवीं कैटेगरी 180-210 मिनट का कहै. इसके लिए प्राइस बैंड 7200-24200 रुपए का है.

Published - March 31, 2021, 08:22 IST