देश में जल्द बनेगी एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पेश किया कॉन्सेप्ट मॉडल

Hybrid flying car: इस कार का उपयोग लोगों व कार्गो के परिवहन के साथ-साथ आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में भी किया जा सकेगा.

First hybrid flying car, Jyotiraditya Scindia, VINATA AeroMobility, medical emergency services, Civil Aviation Minister

इस समय बोइंग, उबर और एयरबस सहित कुछ कंपनियों ने उड़ने वाली कार के मॉडल पर काम करने का दावा किया है.

इस समय बोइंग, उबर और एयरबस सहित कुछ कंपनियों ने उड़ने वाली कार के मॉडल पर काम करने का दावा किया है.

भारत में अक्सर लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके कारण बहुत बार इमरजेंसी होने पर सही समय पर कार्य को पूरा कराना एक चुनौती है. लेकिन अब जल्द ही इसका भी समाधान आ रहा है. जल्द ही आप पहली मेक इन इंडिया हाइब्रिड फ्लाइंग कार को भारतीय बाजारों में देख सकते हैं. एक स्टार्टअप विनता एयरोमोबिलिटी (VINATA AeroMobility) की युवा टीम ने एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

सिंधिया ने कहा कि विनता एयरोमोबिलिटी की युवा टीम द्वारा जल्द ही तैयार होने वाली एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार के कॉन्सेप्ट मॉडल से रूबरू करवाते हुए खुशी महसूस हो रही है. उन्होंने बताया कि इस कार का उपयोग लोगों व कार्गो के परिवहन के साथ-साथ आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में भी किया जा सकेगा.

सिंधिया ने अपने ट्वीट में कहा, VINATA AeroMobility की युवा टीम द्वारा जल्द ही तैयार होने वाली एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार के कॉन्सेप्ट मॉडल को आपके सामने पेश करते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं.”

नागरिक उड्डयन मंत्री ने ट्वीट में आगे कहा, ‘इस कार के लॉन्च होने के बाद फ्लाइंग कार के जरिए ना सिर्फ सामानों को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाया सा सकेगा, बल्कि लोग भी आ-जा सकेंगे. साथ ही इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज में भी इसका उपयोग हो सकेगा. मेरी शुभकामनाएं इस युवा टीम के साथ हैं.’

गौरतलब है कि इस समय बोइंग, उबर और एयरबस सहित कुछ कंपनियों ने उड़ने वाली कार मॉडल पर काम करने का दावा किया है. विश्वभर में कई ऐसी कंपनियां हैं, जो छोटे आकार की उड़ने वाली कारों या के निर्माण में लगी हुई हैं. इनमें से कुछ साल 2030 तक अपने उत्पाद पेश कर सकती हैं.

Published - September 21, 2021, 08:49 IST