Amazon: खाद-बीज के साथ ही ये सामान भी मिलेगा 'किसान स्टोर' पर, होगी होम डिलीवरी

Amazon: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एमेजॉन के किसान स्टोर का उद्घाटन किया. मलयालम, हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु में किसानों को सुविधा मिलेगी.

Amazon: Along with fertilizers and seeds, these goods will also be available at 'Kisan Stores', home delivery will also happen

AMAZON, Intellectual Property Accelerator PROGRAMME, INDIA, SELLER, LAW FIRMS, BRANDS

AMAZON, Intellectual Property Accelerator PROGRAMME, INDIA, SELLER, LAW FIRMS, BRANDS

आज के समय में ऐसा कोई सामान नहीं है जिसे ऑनलाइन ना खरीदा जा सके. उपले से लेकर दातून तक ई-कॉमर्स साइट एमेजॉन पर मौजूद हैं. अब खेती किसानी से जुड़े कई सामान भी एमेजॉन पर मिल जाएंगे. यानी अब खाद -बीज की खरीदारी भी अमेजन से की जा सकती है. दरअसल ने किसानों की मदद करने के लिए किसान स्टोर की शुरुआत की है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने एमेजॉन के किसान स्टोर का उद्घाटन किया. लॉन्च के मौके पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ‘ उम्मीद है कि एमेजॉन इंडिया की पहल भारत के किसानों के लिए लाभदायक साबित होगी. अमेजन की इस पहल में किसानों को शामिल करने से उन्हें कृषि उपज की उत्पादकता बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.

क्या-क्या मिलेगा अमेजन के किसान स्टोर पर

एमेजॉन के मुताबिक इस स्टोर का फायदा देशभर के किसानों को मिलेगा. किसानों की अब किसी भी चीज के लिए बाजार जाकर अपना समय नहीं गंवाना पड़ेगा. किसानों को घर बैठे ही सारी चीजें मिल जाएंगी. इस स्टोर पर किसानों को बीज, फर्टिलाइजर, खेती में काम आने वाले इंस्ट्रूमेंट, प्लांट प्रोटेक्शन जैसी तमाम चीजें मिल जाएगी. वहीं कंपनी का दावा है कि किसानों को ये सारी चीजें बाजार मूल्य से कम दाम पर मिलेगी.

पांच भारतीय भाषाओं में मिलेगी सुविधा

किसान स्टोर पर दी जाने वाली सुविधा पांच भारतीय भाषाओं में होगी. जिसमें मलयालम, हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु शामिल है. किसान Amazon.in पर इनमें से किसी भी भाषा का उपयोग कर खरीदारी कर सकते हैं. कंपनी ने कहा कि देशभर में मौजूद

एमेजॉन ईजी स्टोर भी करेगा किसानों की मदद

एमेजॉनन ईजी स्टोर पर जाकर भी किसान मदद ले सकते हैं. इस स्टोर के मालिक किसानों को प्रॉडक्ट खोजने प्रोडक्ट की पहचान करने का अमेजन अकाउंट बनाने, ऑर्डर करने और खरीदारी में मदद करेंगे.

Published - September 3, 2021, 02:19 IST