पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की मार के बाद अब CNG भी महंगा हो गया है. 2 मार्च से इंद्रप्रस्थ गैस ने दिल्ली और आस पास के इलाकों में कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नैचुरल गैस (PNG) के भाव बढ़ाए हैं.
CNG की कीमतों में प्रति कीलोग्राम 70 पैसे की बढ़ोतरी की गई है जबकि PNG के भाव प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर पर 91 पैसे बढ़े हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में CNG 43 रुपये 40 पैसे प्रति किलो हो गया है जबकि PNG 28.41 रुपये (VAT सहित) प्रति SCM हो गया है.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में अब CNG का भाव 49.08 रुपये प्रति किलो है जबकि इन शहरों में PNG 28.36 रुपये प्रति SCM पर है. बात करें मुजफ्फरनगर और शामली की तो यहां CNG 57.25 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है जबकि PNG 32.67 रुपये पर है. रेवाड़ी में CNG 54.10 रुपये पर आ गया है औ PNG के लिए 28.46 रुपये देने पड़ेंगे.
गुड़गांव में CNG बिना बदलाव के 53.40 रुपये पर है लेकिन करनाल और कैथल में भाव बढ़कर 51.38 प्रति किलोग्राम हो गया है. इन दोनों शहरों में PNG भी बढ़कर 28.46 पर आ गई है.
हालांकि इंद्रप्रस्थ गैस के मुताबिक PNG ग्राहकों को कंपनी के IGL कनेक्ट मोबाइल ऐप पर सेल्फ-बिलिंग विकल्प चुनने पर 15 रुपये की रियायत मिलेगी.
वहीं कंपनी के मुताबिक IGL स्मार्ट कार्ड के इस्तेमाल पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे और रात को 12 बजे से सुबह 6 बजे तक CNG भरवाने पर 50 पैसे प्रति किलोग्राम का कैशबैक मिलेगा.
A special cash back scheme of Rs.0.50/- per kg is offered for CNG fuelling done only at IGL CNG stations through IGL Smart Cards between 11 am to 4 pm and 12 am to 6 am.
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) March 1, 2021
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद आम आदमी के लिए CNG-PNG के भाव बढ़ना भी चिंताजनक हैं. हालांकि 2 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
LPG में भी आई है बढ़त
रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी 1 मार्च को दाम बढ़ाए गए हैं. LPG के दाम 1 मार्च से 25 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस के दाम तेजी से बढ़े हैं. इससे पहले 25 फरवरी को रसोई गैस के दामों में 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी.
फ्यूल कंपनियों के मुताबिक, दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 819 रुपए हो गया है, अभी तक इसके दाम 794 रुपए थे. देशभर में LPG का दाम एक ही होता है. सरकार कुछ चुनिंदा ग्राहकों को इस पर सब्सिडी देती है. इससे पहले 25 फरवरी को 25 रुपये, 15 फरवरी को 50 रुपए और चार फरवरी को 25 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे.