बच्‍चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए अब बर्थ सर्टिफ‍िकेट जरूरी नहीं, जानें पूरा प्रोसेस

Aadhaar Card: आवदेन के लिए डिस्चार्ज स्लिप या बर्थ सर्टिफिकेट के साथ माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड से प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

You can add five aadhaar profiles in mAadhaar app, know how

mAadhaar ऐप में सेफ्टी पासकोड के साथ मिलती हैं ये सुविधा भी

mAadhaar ऐप में सेफ्टी पासकोड के साथ मिलती हैं ये सुविधा भी

Aadhaar Card: बच्‍चों का आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाने के लिए अब बर्थ सर्टिफ‍िकेट जरूरी नहीं है. UIDAI ने इस प्रक्रिया और सुविधाजनक कर दिया है. UIDAI की तरफ से ट्वीट करते हुए बताया गया, ‘अब बच्चों के आधार कार्ड के आवदेन के लिए डिस्चार्ज स्लिप या बर्थ सर्टिफिकेट के साथ माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड से प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.’ ऐसे में अब माता-पिता को बर्थ सर्टिफिकेट के लिए इंतजार नहीं करना होगा. यहीं नहीं, अब 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनवाते वक्त फिंगर प्रिंट और आई-स्कैन नहीं किया जाएगा. सिर्फ फोटोग्राफ ही लिया जाएगा. मगर, 5 साल की उम्र पूरी करते ही बायोमेट्रिक डाटा अपलोड करना होगा.

ये है आधार बनवाने का ऑनलाइन प्रोसेस

सबसे पहले UIDAI.gov.in पर लॉगइन करें, आधार कार्ड रजिस्टर्ड लिंक पर क्लिक, बच्चे की व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, फोन नंबर, ई-मेल आइडी दें, अब बच्चे का जन्म स्थान, पता, जिला, राज्य जैसी जानकारी दें, इसके बाद Fix Appointment ऑप्शन पर क्लिक करें, जिस दिन आप अपने नजदीकी सेंटर पर पहुंच सकें उसको अपडेट कर दें. इसके बाद आप नजदीकी आधार सेंटर सिलेक्ट कर लें.

ये सर्विस हुई बंद

यूआईडीएआई (UIDAI) की ओर से वेबसाइट पर आधार कार्ड में नाम, फोटो, पता वगैरह अपडेट करने की सुविधा दी जाती है. घर का पता अपडेट करने के लिए भी ऑनलाइन सुविधा दी जाती रही है, लेकिन अब आप Address Validation Letter के जरिये ऐसा नहीं कर पाएंगे.

यूआईडीएआई ने Address Validation Letter के जरिये Aadhaar Card में पता अपडेट कराने की सुविधा बंद कर दी है. UIDAI ने अब अपनी वेबसाइट से एड्रेस वैलिडेशन लेटर से जुड़ा ये ऑप्शन भी हटा लिया है.

इस प्रोसेस के जरिए किरायेदार या अन्य होल्डर भी अपना एड्रेस आसानी से अपडेट करा पाते थे. यह सुविधा अगले आदेश तक बंद कर दी गई है.

जिन लोगों के पास एड्रेस बदलवाने के लिए कोई और दस्तावेज उपलब्ध नहीं है, उनपर यूआईडीएआई की इस सर्विस के बंद होने का असर पड़ेगा.

ये सेवा भी बंद

यूआईडीएआई ने अब पुराना वाला लंबा चौड़ा आधार कार्ड ​रीप्रिंट करना भी बंद कर दिया है. आधार कार्ड रीप्रिंट के फॉर्मेट को UIDAI ने अब बदल दिया है.

अब लोगों को PVC आधार कार्ड जारी किया जाता है, जो डेबिट कार्ड की तरह काफी आकर्षक होता है. इसके लिए 50 रुपये चार्ज किया जाता है. हालांकि अगर आप आधार को फ्लेक्सिबल पेपर फॉर्मेट में रखना चाहते हैं तो आप ई-आधार का प्रिंट निकलवा सकते हैं.

Published - July 28, 2021, 11:48 IST