UK-US नहीं, अब मिलेगा भारतीय फुटवियर साइजिंग चार्ट

बहुत जल्द भारत के पास अपना फुटवियर साइजिंग चार्ट होगा, अपना साइजिंग सिस्टम और मेट्रिक्स होगा.

UK-US नहीं, अब मिलेगा भारतीय फुटवियर साइजिंग चार्ट

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि बहुत जल्द भारत के पास अपना फुटवियर साइजिंग चार्ट होगा, अपना साइजिंग सिस्टम और मेट्रिक्स होगा. उन्होंने कहा कि ये साइजिंग चार्ट स्थानीय जरूरतों के मुताबिक होगा और इसके आने के बाद UK और US चार्ट की बजाय इसका इस्तेमाल किया जाएगा. इस नए चार्ट के आने से न केवल औपनिवेशिक मानसिकता से छुटकारा मिलेगा बल्कि विदेशी आकारों पर भी निर्भरता खत्म होगी.

पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय फुटवियर और चमड़ा उद्योग के जरिए विदेशी मुद्रा भारत आती है. यह क्षेत्र 45 लाख लोगों को रोजगार देता है जिनमें 40 फासद महिलाएं भी शामिल हैं. भारत, चमडे से बने कपड़ों का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है और चमड़े से बने उत्पादों का चौथा सबसे बड़ा निर्यातक है. इस क्षेत्र की 95 फीसदी से अधिक इकाइयां वर्तमान में MSME इकाइयां हैं.

इंडिया इंटरनेशनल फुटवियर मेले में उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों में चमड़े के उत्पादों और जूतों के लिए, भारत जीरो ड्यूटी के साथ और व्यापार समझौतों को अंतिम रूप देगा. गोयल ने कहा कि हमने फुटवियर के घरेलू आकार की पहचान कर ली है जो भारतीय लोगों के लिए उपयुक्त है. हम जल्द ही एक इंडियासाइज़ लाएंगे जो हमें अपने उत्पादों को बाकी दुनिया से अलग करने में मदद करेगा.

उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री को यूएई और ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए भारत के व्यापार समझौतों का लाभ होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले महीनों में और मुक्त व्यापार समझौते होंगे जिनसे लैदर उत्पादों और फुटवियर उद्योग को फायदा होगा. फुटवियर इंडस्ट्री को नॉन लैदर फुटवियर मार्केट में भी आना होगा ताकि निर्यात बढ़े और देसी मार्केट में भी आयातित सामान की जगह भारतीय उत्पाद दिखाई दें.

Published - July 30, 2023, 03:16 IST