गूगल ने अपने चैटबोट AI यानि बार्ड (BARD) को 9 भारतीय भाषाओं में लॉन्च कर दिया है. अब भारत के यूजर अंग्रेजी के अलावा, हिंदी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती, पंजाबी और असमिया भाषा में इसे इस्तेमाल कर सकेंगे.
गूगल ने कहा कि उसने बार्ड को भारतीय भाषाओं में लॉन्च करने का निर्णय इसलिए लिया है, क्योंकि भारत एक बहुभाषी देश है. गूगल ने ये भी कहा कि वह बार्ड को लगातार अपडेट कर रहा है और वह भविष्य में और भी अधिक भाषाओं में इसे उपलब्ध कराएगा.
अब बार्ड 230 से अधिक देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध करा दिया गया है. अब ब्राजील और यूरोप के लोग भी बार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी ने कहा कि अब यूजर्स बार्ड के जवाब 40 भाषाओं में सुन पाएंगे. ये उन लोगों को मदद करेगा जो सही उच्चारण भी चाहते हैं.
आपको बता दें कि बार्ड गूगल का एक ताकतवर AI टूल है. ऐसा माना जा रहा है कि इसे चैट GPT की टक्कर में लॉन्च किया गया है. यूजर्स बार्ड के रिस्पॉन्स को कस्टमाइज भी कर सकते हैं. यूजर चाहें तो इसे सिंपल, लंबे फॉर्म में, छोटे फॉर्म में, प्रोफेशनल और कैजुअल तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
यानि आपको किसी टॉपिक पर ज्यादा जानकारी चाहिए तो लॉन्ग फॉर्म और कम जानकारी चाहिए तो शॉर्ट फॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि ये सुविधा फिलहाल अंग्रेजी में है लेकिन जल्द ही इसे बाकी भाषाओं में भी लॉन्च कर दिया जाएगा.
बार्ड आपके लिए टेक्स्ट लिख सकता है, अनुवाद कर सकता है, अलग अलग तरह की चीजें लिख सकता है. साथ ही यूजर्स के सवालों का भी जवाब दे सकता है. गूगल के मुताबिक बार्ड कहानी और कविताएं भी लिख सकता है. यही नहीं स्क्रिप्ट लिख सकता है और ईमेल व चिट्ठियां आदि भी लिख सकता है.