ई-कॉमर्स साइटों की ओर से दिए जाने वाले भारी भरकम छूट के चलते लोग इन प्लेटफॉर्म्स से खरीदारी करना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में इन ऑनलाइन साइट से टक्कर लेने के लिए रिटेल डेवलपर्स भारत में कम से कम आधा दर्जन फैक्ट्री आउटलेट मॉल खोलने की तैयारी में हैं. अमेरिका और ब्रिटेन की तर्ज पर अब देश में भी ऐसे मॉल बनाए जाएंगे जहां साल भर टॉप ब्रांड पर छूट मिलेगी.
टीओआई को दिए इंटरव्यू में पैसिफ़िक मॉल्स के प्रबंध निदेशक अभिषेक बंसल ने बताया कि कंपनी ने दिल्ली के जसोला में एक ऐसा मॉल खोला है जहां सभी प्रीमियम ब्रांडों के अपने फैक्ट्री आउटलेट हैं. उनमें से कुछ ब्रांड्स ऐसे भी हैं जिन्होंने देश में अपना पहला ऐसा स्टोर खोला है.यह अभी शुरुआती चरण है, लेकिन ये जल्द ही लोकप्रियता हासिल कर लेगा. उन्होंने यह भी कहा कि मॉल में द कलेक्टिव, द टैंक, टॉमी हिलफिगर, केल्विन क्लेन, लैकोस्टे, स्केचर्स, एडिडास और बीरकेनस्टॉक जैसे बड़े ब्रांड रियायती कीमतों पर उपलब्ध हैं. कंपनी ऐसे और विकल्प तलाशने में लगी हुई है.
मॉल में फैक्ट्री आउटलेट से प्रीमियम ब्रांड को होगा फायदा
लैकोस्टे इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ राजेश जैन का कहना है कि भारत में प्रीमियम ब्रांडों के लिए फैक्टरी आउटलेटों का सही तरह से विकास नहीं हो रहा था. मगर अब इन फैक्ट्री आउटलेट मॉल के खुलने से प्रीमियम ब्रांड को फायदा मिलेगा. इन मॉल में खाने-पीने की व्यवस्था और फिल्मों सहित दूसरी सुविधाओं के मिलने के चलते लोगों को खरीदारी का एक बेहतरीन अनुभव होगा. अभी तक ज्यादातर कंपनियाें के फैक्ट्री आउटलेट हाई स्ट्रीट जगहों पर बने थे, जहां उपभोक्ताओं को पार्किंग की समस्या आती थी.
जानिए किन शहरों में खुलेंगे ये मॉल?
उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर समेत कोयंबटूर, बेंगलुरु, गुवाहाटी और पंजाब में भी इसी तरह के फैक्ट्री आउटलेट खोलने की योजना बनाई गई है. साल 2026 तक बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और पुणे में इस तरह के मॉल का विस्तार किया जाएगा. इतना ही नहीं फैक्ट्री आउटलेट महज हाई स्ट्रीट तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि हाईवे पर भी इसे खोला जाएगा.
145 फुटबॉल मैदानों के बराबर होंगे इन सात शहरों में बने ये मॉल
एनारॉक रिटेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष सात भारतीय शहर साल 2023 में लगभग 11 मिलियन वर्ग फुट स्पेस में मॉल तैयार करेंगे. ये करीब 145 फुटबॉल मैदानों के आकार के बाराबर होंगे. कोयंबटूर के पास इरोड में एक मॉल डेवलपर ने 300,000 वर्ग फुट से अधिक मूल्य के मॉल की योजना बनाई है. इरोड मॉल के डेवलपर, टेक्सवैली के प्रबंध निदेशक पी राजशेखर ने कहा, “लोग अपग्रेड करना चाहते हैं और साथ ही रियायती कीमत पर चीजें खरीदना चाहते हैं, ऐसे में फैक्ट्री आउटलेट मॉल से इनकी तलाश पूरी हो सकेगी.