Indian Railways: लाइन में लगने की जरूरत नहीं, मोबाइल से ही बुक करें जरनल टिकट

रेलवे ने बृहस्पतिवार को कहा कि बुकिंग काउंटरों पर भीड़ खत्म करने के लिए यूटीएस के जरिए गैर आरक्षित टिकट बुक कराने की सुविधा अब चालू कर दी है. 

  • Team Money9
  • Updated Date - February 26, 2021, 11:54 IST
Indian Railways, train, corona, covid update, railway

अनुमति से अधिक सामान को ब्रेकयान में ले जाने के लिए पहले से बुक कराया जा सकता है. यदि आपका सामान निशुल्क अनुमत सीमा से थोड़ा अधिक है तो आपसे आपकी श्रेणी के लिए लागू सामान्य सामान दर पर शुल्क लिए जाएंगे

अनुमति से अधिक सामान को ब्रेकयान में ले जाने के लिए पहले से बुक कराया जा सकता है. यदि आपका सामान निशुल्क अनुमत सीमा से थोड़ा अधिक है तो आपसे आपकी श्रेणी के लिए लागू सामान्य सामान दर पर शुल्क लिए जाएंगे

ट्रेन में सफर करने के लिए जरनल टिकट लेने में ही सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत होती है. इसके लिए लाइन में लगना होता है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे (Indian Railway) ने अब मोबाइल ऐप से ही लोगों को जरनल टिकट बुक करने की सुविधा दी है. रेलवे (Indian Railway) ने बृहस्पतिवार को कहा कि बुकिंग काउंटरों पर भीड़ खत्म करने और एक दूसरे के बीच दूरी बनाने के नियम के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए वह मोबाइल ऐप पर अपने यूटीएस के जरिए गैर आरक्षित टिकट बुक कराने की सुविधा अब चालू कर दी है.

रेल मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, ‘‘भारतीय रेलवे (Indian Railway) में गैर आरक्षित ट्रेन सेवाएं चरणबद्ध तरीके से शुरू की जा रही हैं। गैर आरक्षित टिकटों की बुकिंग में यात्रियों को असुविधा से बचाने एवं टिकट खरीदते समय काउंटरों पर एक दूसरे के बीच दूरी बनाये रखने के नियम के अनुपालन के लिए यह तय किया गया है कि जोनल रेलवे के उपनगरीय खंडों पर उपलब्ध यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप सुविधा के अलावा गैर उपनगरीय खंडों पर भी यह सुविधा फिर से बहाल की जाए। ’’

ऐसे बुक होता है टिकट
यूटीएस ऐप के जरिए आप रेलवे लाइन से कम से कम 20 मीटर दूर रहते हुए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं. यानी ऐसा नहीं होगा कि आप बिना टिकट यात्रा करें और टीटी को देखते ही टिकट बुक कर लें. इसके लिए रेलवे ने जियो फेंसिंग की हुई है, ताकि लोग इस सुविधा का दुरुपयोग ना करें और टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी कतारों से भी निजात मिल सके. इसके लिए आपको यूटीएस ऐप को को इंस्‍टॉल करना होगा. इसके बाद इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको जीपीएस एक्टिवेट करना होगा. आप किसी भी रेलवे स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में जनरल टिकट बुक कर सकते हैं.

एक बार में 4 टिकट कर सकते हैं बुक
यूटीएस मोबाइल ऐप से जनरल टिकट बुक कराने पर आपको एक पीएनआर नंबर दिया जाएगा. एक पीएनआर नंबर पर आप 4 टिकट बुक करा सकते हैं. टिकट के पैसे का पेमेंट डिजिटल मोड में किया जा सकता है.

ऐप को यहां से करें डाउनलोड
सबसे पहले Google PlayStore पर जाकर UTS ऐप को डाउनलोड करें. अब अपना नाम, मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज करें. तमाम जानकारी दर्ज करने के बाद आपको ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के दौरान आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी नंबर आएगा. इस ओटीपी नंबर को दर्ज करेंगे तो आपके मोबाइल फोन पर यूटीएस ऐप का आईडी और पासवर्ड आ जाएगा. इस लॉगइन आईडी और पासवर्ड की मदद से आप टिकट बुक कर सकते हैं.

लोगों को हो रही थी परेशानी
कोरोना महामारी के बीच दिल्ली-एनसीआर में 11 महीनों बाद जनरल टिकट पर रेल यात्रा की शुरुआत तो हो गई, लेकिन दैनिक यात्रियों की दुश्वारी दूर नहीं हुई. एक तो रेलवे ने सीमित संख्या में ट्रेन चलाए हैं और उनमें एमएसटी लागू नहीं है. रेलवे के मोबाइल फोन वाले टिकटिंग ऐप पर भी टिकट नहीं मिल रहा है. इससे टिकट काउंटर पर लंबी भीड़ लगने लगी है. भीड़ के चक्कर में लोगों की ट्रेन भी छूट रही थी, जिसके बाद अब रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है.

Published - February 26, 2021, 10:48 IST