कोरोना की दूसरी लहर के कारण देश के विभिन्न हवाई अड्डों (Airport) पर यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है. भुवनेश्वर हवाई अड्डे (Airport) पर 3 सप्ताह की अवधि में यात्रियों की संख्या में 69% की गिरावट देखी गई. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के आंकड़ों से पता चलता है कि भुवनेश्वर हवाई अड्डा शायद दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित है. जबकि 4 अप्रैल को इस हवाई अड्डे पर 9,459 पैसेंजर्स की आमद थी. 12 अप्रैल को यात्री संख्या लगभग 50% घटकर 4,751 हो गई.
भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर यात्री नदारद
20 अप्रैल को यह गिनती आगे बढ़कर 2,980 हो गई. 25 अप्रैल को यह संख्या 2,936 थी. “केवल 20-21 दिनों की अवधि के भीतर COVID संक्रमण बढ़ने के कारण यात्रियों की आमद में 70% की गिरावट आई है, जो ठीक नहीं है. भुवनेश्वर पहुंचने वालों की संख्या तेजी से घट रही है.
कोलकाता एयरपोर्ट पर भी मंदी
कोलकाता हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा “पूरे भारत में COVID संक्रमण के कारण, हवाई अड्डे पर यात्री संख्या में एक महीने में भारी गिरावट आई है. दूसरी लहर विमानन उद्योग को गंभीर रूप से प्रभावित करने वाली है.”
पटना एयरपोर्ट पर आवाजाही 25% घटी
पटना हवाई अड्डा भी प्रभावित है, लेकिन इस हद तक नहीं कि जितना भुवनेश्वर प्रभावित हुआ है. एएआई डेटा के मुताबिक 25% के आसपास गिरावट आई है. 1 अप्रैल को पटना हवाई अड्डे से गुजरने वाले यात्रियों की कुल संख्या 12,212 थी. 14 अप्रैल को यह घटकर 10,980 रह गई. लेकिन 21 अप्रैल को यह आंकड़ा 8,435 हो गया, जो पिछले तीन हफ्तों में सबसे कम है. 25 अप्रैल को, सही किया गया आंकड़ा थोड़ा बढ़कर 9,638 हो गया।
एएआई के एक अधिकारी के अनुसार, पटना में गिरावट मुख्य रूप से शहर से बाहर जाने वाले लोगों की संख्या में हुई. “यात्रियों की प्रस्थान में 50% की गिरावट आई, लेकिन आगमन के आंकड़ों में लगभग 18-20% की वृद्धि हुई, जो दर्शाता है कि प्रवासी देश के विभिन्न हिस्सों से घर लौट रहे हैं.”
कोलकाता एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या 30% कम हुई
कोलकाता के सामने कड़ी चुनौती है. पूर्वी भारत के सबसे बड़े हवाई अड्डे में दूसरी लहर में यात्रियों में लगभग 30% की गिरावट देखी गई. पिछले 21 दिनों में, यात्री फुटफॉल में 30% से अधिक की गिरावट आई है.
1 अप्रैल को कुल यात्री संख्या 34,140 थी. 7 अप्रैल को यह घटकर 33,820 रह गई, लेकिन 19 अप्रैल को इसमें 26,807 की गिरावट देखी गई. 25 अप्रैल को यात्रियों का फुटफॉल घटकर 23,845 हो गया.
हवाई अड्डों पर मांगी जा रही RT-PCR रिपोर्ट
23 अप्रैल को, पश्चिम बंगाल सरकार ने घोषणा की कि कोलकाता से आने वाले विमान या कहीं से भी कोलकाता आने वाले लोगों को RT-PCR COVID नकारात्मक परीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने की आवश्यकता है.
मुंबई, पुणे, नागपुर, बेंगलुरु से सवार होने वाले यात्रियों के लिए पहले से ही यह आवश्यक है.
एएआई ने खुलासा किया कि गुवाहाटी, सिल्चर, दीमापुर आदि सभी एनई हवाईअड्डों में यात्रियों में गिरावट देखी जा रही है.
एएआई ने सभी उत्तर-पूर्वी हवाई अड्डों के डेटा को एक साथ रखा है. 14 अप्रैल को इन हवाई अड्डों से गुजरने वाले यात्रियों का कुल आंकड़ा 21,000 के आसपास था, लेकिन 19 अप्रैल को यह घटकर 18,032 हो गया.
21 अप्रैल को, गिनती 16,300 तक गिर गई और 24 अप्रैल को यह 14,748 तक पहुंच गई.
हालांकि, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और लखनऊ जैसे बड़े हवाई अड्डे पैसेंजर्स का डेटा प्रकट करने की स्थिति में नहीं हैं.