आयकर रिटर्न (ITR) भरने का सीजन शुरू हो गया है. आयकर विभाग ने अपनी वेबसाइट पर ITR-1 और ITR-4 के लिए एक्सेल यूटिलीज जारी कर दिए हैं. यह एक किस्म के ऑफलाइन फॉर्म होते हैं जिन्हें भरने के बाद इनकम टैक्स की वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है. विभाग ने अभी तक ऑनलाइन रिटर्न की प्रक्रिया शुरू नहीं की है. चार्टेड अकाउंटेंट (CA) विनोद रावल कहते हैं जिनका टीडीएस का कोई डिडक्शन नहीं हुआ है वो इस फॉर्म को भर सकते हैं. सालाना 5 लाख रुपए से कम आय वाले भी इस फॉर्म को भर सकते हैं. बाकी सभी को ऑनलाइन फॉर्म का इंतजार करना चाहिए. तो अगर आप ऑफलाइन ITR भरना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि आप कैसे बिना किसी एक्सपर्ट के इस फॉर्म को भर सकते हैं.
किसे भरना होगा कौन सा फॉर्म?
ITR 1
यह फॉर्म उन लोगों के लिए जिनकी आय कुल 50 लाख रुपए तक है. इसमें वेतन व पेंशन से आय, घर की संपत्ति आदि शामिल हैं.
ITR 2
जो लोग प्रॉपर्टी से कमाते हैं वह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
ITR 3
ITR 3 बिजनेस और प्रोफेशन से कमाई करने वाले लोगों के लिए है.
ITR 4
बिजनेस और पेशे से जुड़े व्यक्ति, हिन्दु अविभाजित परिवार और फर्म इस फॉर्म को भर सकते हैं. इन सभी की आय 50 लाख रुपए तक होनी चाहिए.
ITR 5, 6 और 7
फॉर्म 5 और 6 सीमित दायित्व भागीदारी (LLP) एवं कारोबारों के लिए है. ITR 7 को ट्रस्ट फाइल कर सकते हैं.
ऑफलाइन ITR फॉर्म कैसे भरें?
ध्यान रहे कि इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है.
https://hindi.money9.com/news/tax/benefitsoffilingincometaxreturnbeforeduedate-59648.html