Income Tax Refund: आयकर विभाग ने रिफंड जारी करने की प्रक्रिया में काफी तेजी दिखाई है. यही कारण लगातार और सही समय पर रिफंड जारी हो रहे हैं. यही कारण है कि पिछले दो माह में 26,276 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है.
इसके बावजूद अगर आपको रिफंड (Income Tax Refund) नहीं मिला तो उसे चेक करने के तरीके हम बता रहे हैं.
आयकर विभाग ने गुरुवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष के दो महीनों में 15.47 लाख से अधिक करदाताओं को 26,276 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है.
इसमें से 7,538 करोड़ रुपये के व्यक्तिगत आयकर रिफंड 15.02 लाख से अधिक मामलों में जारी किए गए हैं. 44,531 करदाताओं को 18,738 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया है.
आयकर विभाग ने ट्वीट किया, “सीबीडीटी ने 1 अप्रैल, 2021 से 31 मई, 2021 के बीच 15.47 लाख से अधिक करदाताओं को 26,276 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया.
पिछले वित्त वर्ष में विभाग ने 2.38 करोड़ से अधिक करदाताओं को 2.62 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया था. 2020-21 में जारी किए गए रिफंड 2019-20 में जारी 1.83 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 43.2 प्रतिशत अधिक थे.
पहले https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाएं और यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग-इन करें.
इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा. इसमें View Returns/Forms विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद नए खुले पेज में ‘सिलेक्ट एन ऑप्शन’ के सामने मौजूद ड्रॉप डाउन में ‘Income Tax Return’ विकल्प चुनकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
अगले पेज पर जिस आकलन वर्ष का स्टेटस जानना है, उसके एकनॉलेजमेंट नंबर पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने आपका इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस आ जाएगा.
सबसे पहले एनएसडीएल की वेबसाइट NSDL- https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refundstatuslogin.html पर जाएं. अब पैन, आकलन वर्ष और कैप्चा डालकर ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें. इसके बाद आपके इनकम टैक्स रिफंड का स्टेटस सामने आ जाएगा.
सीए सर्वेश वाजपेयी के मुताबिक, अगर कोई करदाता रिफंड का स्टेटस चेक करना चाहता है, तो वे 6 जून के बाद चेक कर सकता है. क्योंकि इस समय इनकम टैक्स का पोर्टल बंद है. इसे नए फीचर्स के साथ लॉन्च करने की तैयारी है.
(पीटीआई इनपुट के साथ)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।