New Income Tax Portal: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 7 जून की देर शाम को अपना नया ई-फाइलिंग पोर्टल लॉन्च किया है. पहले वाला पोर्टल http://incometaxindiaefiling.gov.in था. अब ITR भरने की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in हो गई है. नए पोर्टल को ‘ई- फाइलिंग 2.0’ कहा गया है. नए पोर्टल में कई सुविधाओं को देने का दावा किया जा रहा है, जबकि यूजर का कहना है उन्हें नए पोर्टल पर कई समस्याएं आ रही हैं. इनमें से अधिकांश यूजर का कहना है कि नया पोर्टल काफी धीमे खुल रहा है और इसमें कई और दिक्कतें भी आ रही हैं.
अब वित्त मंत्रालय (Finance ministry) के अधिकारी नए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल (income tax e-filing portal) से जुड़े मसलों और तकनीकी खामियों पर चर्चा के लिए 22 जून को सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. तकनीकी खामियों के कारण उपयोगकर्ताओं को इस पोर्टल के शुरू होने के एक सप्ताह बाद भी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है.
इनकम टैक्स् विभाग ने नया पोर्टल लॉन्च तो कर दिया है, लेकिन इसकी नई सुविधाएं काम ही नहीं कर रही हैं. लोगों की माने तो पोर्टल पर अवर सर्विस (Our Services) सेक्शन में ई वैरिफिकेशन, लिंक आधार-पैन और पैन वैरिफिकेशन जैसी सुविधाएं काम नहीं कर रही हैं. ये ऑप्शन खुल ही नहीं रहे हैं. पोर्टल पर ऐरर आ रहे हैं.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक बयान में कहा कि चार्टर्ड एकाउटेंट का शीर्ष संस्थान आईसीएआई (ICAI), ऑडिटर्स, कंसल्टेंट और टैक्सपेयर्स भी इस बैठक में शामिल होंगे. इस दौरान Infosys की टीम सवालों के जवाब देगी, समस्याओं के बारे में चीजें स्पष्ट करेगी और पोर्टल के बारे में उनकी राय जानेगी.
Senior Finance Ministry officials to hold interactive meeting with Infosys on 22nd June, 2021 on issues in the new IT e-Filing portal. Stakeholders including ICAI members, auditors, consultants &taxpayers to be part of the interaction. @Infosys team to clarify on glitches faced. pic.twitter.com/d1RzbReDr7
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) June 15, 2021
इसमें कहा गया है, वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हाल में शुरू इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल पर आ रही तकनीकी खामियों के बारे में 22 जून, 2021 को 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक इन्फोसिस की टीम बैठक करेंगे. बैठक के दौरान बातचीत में आईसीएआई के सदस्य, ऑडिटर, परामर्शदाता और करदाता भी शामिल होंगे.