Income Tax: करदाताओं के लिए यह खबर काम की साबित हो सकती है. जी हां, अगर आपके पास आयकर (Income Tax) से संबंधित काम निपटाने के लिए कंप्यूटर नहीं है, तो भी चिंता करने की बात नहीं है. आप अपने मोबाइल से भी ये सारे काम कर पाएंगे. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं.
सीए शरद पालीवाल के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का आयकर विवरण भरने के लिए नया पोर्टल ई-फाइलिंग 2.0 शुरू हो चुका है. जल्द ही मोबाइल ऐप भी लॉन्च होने वाला है.
इसके जरिेए रिटर्न जमा करना काफी आसान होगा. मोबाइल ऐप का प्रयोग काफी आसान होगा. इस पर पहले से भरे ITR, आयकर फॉर्म और सरल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
-मोबाइल ऐप पर रिटर्न भी भर सकते हैं.
-अपनी भरे हुए रिटर्न और रिफंड का स्टेटस जान सकते हैं.
-आयकर रिटर्न में कुछ जानकारियां जैसे सैलरी, FD पर ब्याज, TDS जैसी जानकारियां ऐप के जरिए हासिल कर सकते हैं.
-टैक्स रिटर्न भरने वाले पेशेवर की मदद लेना चाहते हैं तो उनकी लोकेशन ऐप के जरिए पता कर सकते हैं.
पालीवाल कहते हैं कि इस ऐप पर करदाता गेम का लुत्फ भी उठा सकते हैं. जिसके जरिए आप खेल-खेल में आयकर संबंधित जानकारियां ले सकते हैं. कहने का मतलब यह है कि ऐप के जरिए अपने मोबाइल से आयकर संबंधित लगभग सभी कार्य कर सकते हैं.
जरूरी नहीं है कि छोटे टैक्सपेयर्स के पास कंप्यूटर होगा, तभी वह सारे काम कर सकेगा. अब ये सारे काम मोबाइल से भी किए जा सकेंगे.
नए पोर्टल में होंगे ये खास फीचर
– नई वेबसाइट अधिक यूजर फ्रेंडली होगी
– आईटीआर फाइल करने में आसानी होगी और रिफंड भी जल्दी मिलेगा
– सभी ट्रांजेक्शन, अपलोड और पेंडिंग एक्शन एक ही डैशबोर्ड पर दिखेंगे, ताकि यूजर उसे रिव्यू कर सकें और जरूरत के हिसाब से एक्शन ले सकें
– इससे ITR फाइल करना, रिव्यू करना और कोई एक्शन लेना आसान हो जाएगा
– ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्थितियों के लिए ITR के लिए तैयारी करने का सॉफ्टवेयर मुफ्त में उपलब्ध है – इसमें करदाताओं को असिस्ट करने की सुविधा भी होगी और प्री-फाइलिंग का विकल्प भी मिलेगा, ताकि कम से कम डेटा एंट्री करनी पड़े
– डेस्कटॉप पोर्टल की सभी जरूरी सुविधाएं मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होंगी
– नए पोर्टल में एक नया टैक्स पेमेंट सिस्टम लाया जाएगा, जिसमें भुगतान के नेट बैंकिंग, UPI, RTGS, NEFT जैसे कई विकल्प होंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।