आयकर विभाग ने एक महीने में टैक्सपेयर्स को 15,438 करोड़ रुपये लौटाए

income tax department ने व्यक्तिगत आयकर मद में 5,047 करोड़ रुपये लौटाए हैं, वहीं कंपनी कर मामले में 10,392 करोड़ रुपये लौटाए गए हैं.

income tax, tax refund, Income tax departement, FY2021-22, ITR

यदि आपके पास एक एक्टिव एजुकेशन लोन है, तो आपके लोन का ब्याज टैक्स कटौती के लिए योग्य है. आईटीआर फाइल करते समय इसे फाइल करना न भूलें

यदि आपके पास एक एक्टिव एजुकेशन लोन है, तो आपके लोन का ब्याज टैक्स कटौती के लिए योग्य है. आईटीआर फाइल करते समय इसे फाइल करना न भूलें

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बुधवार को कहा है कि चालू वित्त वर्ष (2021-22) के पहले महीने यानी अप्रैल में 11.73 लाख करदाताओं को 15,438 करोड़ रुपये से अधिक की रकम रिफंड की गई है.

इसमें से व्यक्तिगत आयकर मद में 11.51 लाख करदाताओं को 5,047 करोड़ रुपये लौटाए गए हैं, वहीं कंपनी कर मामले में 21,487 करदाताओं को 10,392 करोड़ रुपये लौटाए गए हैं.

आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 1 अप्रैल, 2021 से 3 मई, 2021 के बीच 11.73 लाख करदाताओं को 15,438 करोड़ रुपये लौटाए हैं.’’

हालांकि, आयकर विभाग ने यह नहीं बताया कि लौटाई गई राशि किस वित्त वर्ष से संबंधित हैं.

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में विभाग ने 2.38 करोड़ से अधिक करदाताओं को 2.62 लाख करोड़ रुपये लौटाए थे. यह 2019-20 में लौटाए गए 1.83 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 43.2 फीसदी ज्यादा है.

अप्रैल में 5,649 करोड़ रिफंड जारी किया

इससे पहले विभाग ने अप्रैल के लिए रिफंड के आंकड़े जारी किए थे. आयकर विभाग (Income Tax) ने 19 दिन में 7.39 लाख करदाताओं को 5,649 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड (Income Tax Refund) जारी किया था. इसमें से 7.23 लाख मामलों में 3,073 करोड़ रुपये के व्यक्तिगत आयकर रिफंड (Income Tax Refund) जारी किए गए और 15,206 करदाताओं को 2,577 करोड़ रुपये के कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किए गए.

I-T विभाग ने ट्वीट कर बताया था, “CBDT ने 1 अप्रैल 2021 से 19 अप्रैल 2021 के बीच 7.39 लाख से अधिक करदाताओं को 5,649 करोड़ रुपये का रिफंड (Refund) जारी किया.” पिछले वित्‍तीय वर्ष में विभाग ने 2.38 करोड़ से अधिक करदाताओं को 2.62 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए थे. यह आंकडा पिछले वित्त वर्ष 2019 20 में जारी किए गए 1.83 लाख करोड़ रुपये के रिफंड से 43.2 फीसदी अधिक है.

अप्रैल में GST कलेक्शन भी रिकॉर्ड रहा

सरकार ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स का आंकड़ा भी हाल में ही जारी किया था. सरकार ने बताया था कि अप्रैल में GST कलेक्शन अपने रिकॉर्ड पर पहुंच गया है.

अप्रैल महीने में सरकार का गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (GST) कलेक्शन अब तक का सर्वाधिक रहा है. वित्त मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में रिकॉर्ड 1,41,384 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन रहा है.

इसमें से सेंट्रल जीएसटी कलेक्शन 27,837 करोड़ रुपये रहा है तो वहीं स्टेट जीएसटी 35,621 करोड़ रुपये है. IGST अप्रैल महीने में 68,481 करोड़ रुपये पर आई है जिसमें से 29,599 करोड़ आयात से हुआ कलेक्शन है. वहीं सेस के जरिए 9,445 करोड़ का कलेक्शन हुआ जिसमें से 981 करोड़ रुपये आयात किए सामान से आया है.

Published - May 5, 2021, 07:46 IST