इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2023 है. संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए रिटर्न भरते समय फॉर्म 16 का लगाना जरूरी होता है. दरअसल इसमें उनकी आय और टैक्स से जुड़ी जानकारी मौजूद होती है. ये फॉर्म कर्मचारियों को उनकी कंपनी की ओर से दिया जाता है.
आमतौर पर कंपनियां टीडीएस रिटर्न फाइल करने के एक से दो सप्ताह के भीतर अपने कर्मचारियों को फॉर्म-16 जारी करती हैं. इस प्रक्रिया में आमतौर पर लगभग 15 दिन लगते हैं. चूंकि इस साल 31 मई तक कंपनियों को टीडीएस रिटर्न दाखिल करना अनिवार्य था, इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 जून तक कंपनियां फॉर्म -16 उपलब्ध करा देंगी. आप अपना फॉर्म-16 ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं.
क्यों जरूरी है फॉर्म 16?
फॉर्म-16 आपके आयकर रिटर्न को आसानी से फाइल करने में मदद करता है. यह इस बात का प्रमाण है कि एम्प्लॉयर ने आपके वेतन से टीडीएस के रूप में काटे गए पैसों को जमा किया था. इसके अलावा इस फॉर्म के जरिए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में आपके निवेश और टैक्स की भी जानकारी मिलती है. कंपनियां अपने कर्मचारियों को फॉर्म-16 ए और बी देती हैं. अगर आपका काटा गया टीडीएस अधिक होता है, तो आप रिटर्न के लिए क्लेम कर सकते हैं.
ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें फॉर्म-16
– आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट tdscpc.gov.in पर जाएं.
– उपयोगकर्ता आईडी, पासवर्ड और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
– सभी विवरणों को एक बार क्रॉस चेक करें और लॉगिन पर क्लिक करें.
– अब ‘डाउनलोड’ टैब पर जाएं.
– यहां उपलब्ध ‘फॉर्म 16’ विकल्प पर क्लिक करें.
– उस वित्तीय वर्ष का चयन करें जिसके लिए आप फॉर्म- 16 डाउनलोड करना चाहते हैं.
– इसके बाद ‘गो’ पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपका फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा.