अप्रैल में रिकॉर्ड GST कलेक्शन, GST से हुई 1.41 लाख करोड़ रुपये की आय

GST Collection: लगातार 7 महीनों से देश में GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये के पार रहा है रहै. अप्रैल में कलेक्शन मार्च के मुकाबले 14% ज्यादा है

GST, gst, GST COLLECTION, JUNE

Pic: PTI

Pic: PTI

अप्रैल महीने में सरकार का गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (GST) कलेक्शन अब तक का सर्वाधिक रहा है. वित्त मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में रिकॉर्ड 1,41,384 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन रहा है.

इसमें से सेंट्रल जीएसटी कलेक्शन 27,837 करोड़ रुपये रहा है तो वहीं स्टेट जीएसटी 35,621 करोड़ रुपये है. IGST अप्रैल महीने में 68,481 करोड़ रुपये पर आई है जिसमें से 29,599 करोड़ आयात से हुआ कलेक्शन है. वहीं सेस के जरिए 9,445 करोड़ का कलेक्शन हुआ जिसमें से 981 करोड़ रुपये आयात किए सामान से आया है.

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा है कि देश के कई इलाकों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बावजूद भारतीय बिजनेस ने एक बार फिर अद्भुत मजबूती दिखाई है – ना सिर्फ रिटर्न भरने की जरूरतों को लेकर बल्कि बकाया GST को महीने में सही समय पर भरकर भी.

मंत्रालय ने कहा है कि अप्रैल 2021 में GST की शुरुआत से अब तक का सबसे अधिक GST कलेक्शन रहा है. पिछले 6 महीनों में GST कलेक्शन में रिकवरी देखने को मिल रही है. मार्च 2021 के GST कलेक्शन के मुकाबले अप्रैल में वसूली 14 फीसदी ज्यादा रही है. घरेलू ट्रांजेक्शंस से आय पिछले महीने के मुकाबले 21 फीसदी बढ़ी है.

लगातार 7 महीनों से देश में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये के पार रहा है रहै. वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा है कि लगतार 7 महीनों से कलेक्शन में आई वृद्धि स्थिर आर्थिक रिकवरी की ओर इशारा करती है. फर्जी बिलों की मॉनिटरिंग और इनकम टैक्स, कस्टम्स IT सिस्टम और GST के बेहतर डाटा एनालिटिक्स की वजह से भी टैक्स आय में सुधार देखने को मिल रहा है. छोटे टैक्स पेयर्स अब 3 महीनों में सिर्फ एक बार टैक्स भर सकते हैं. साथ ही प्री-फिल्ड GSTR 2A और 3B रिटर्न फॉर्म और सिस्टम की क्षमता बढ़ाने से रिटर्न भरने की प्रक्रिया और आसान हुई है.

Published - May 1, 2021, 03:20 IST