चालू वित्त वर्ष में सितंबर मध्य तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 23.51 फीसद बढ़कर 8.65 लाख करोड़ रुपए हो गया है. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनियों की ओर से अधिक अग्रिम कर भुगतान की वजह से प्रत्यक्ष कर संग्रह में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. मंत्रालय ने बयान में कहा कि 16 सितंबर तक 8,65,117 करोड़ रुपए के शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 4,16,217 करोड़ रुपए का कॉरपोरेट आयकर (सीआईटी) और प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) सहित 4,47,291 करोड़ रुपए का व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) शामिल है.
बयान के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के लिए 16 सितंबर तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 23.51 फीसद से अधिक बढ़ा है. चालू वित्त वर्ष में सितंबर मध्य तक अग्रिम कर संग्रह 21 फीसद बढ़कर 3.55 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2.94 लाख करोड़ रुपए था. अग्रिम कर संग्रह 16 सितंबर तक 3.55 लाख करोड़ रुपए रहा, जिसमें सीआईटी 2.80 लाख करोड़ रुपए और पीआईटी 74,858 करोड़ रुपए है.
समीक्षाधीन अवधि में आयकर विभाग ने करीब 1.22 लाख करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया है. मंत्रालय ने कहा कि कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह 18.29 फीसद बढ़कर 9.87 लाख करोड़ रुपए है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8.34 लाख करोड़ रुपए था.
Published September 18, 2023, 18:16 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।