भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. इसका संकेत एडवांस टैक्स कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ों से मिल रहा है. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल से 15 सितंबर तक जमा हुए एडवांस टैक्स में सालाना आधार पर 20 फीसदी की वृद्धि होने का अनुमान है. अबतक एडवांस टैक्स के रूप में सरकार को 3.54 लाख करोड़ रुपए मिल चुके हैं. विशेषज्ञों का अंदाजा है कि यह आंकडा अभी और बढ़ सकता है. क्योंकि एडवांस टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर थी. बैंक अभी आखिरी तारीख तक जमा हुए टैक्स की गणना कर रहे हैं. ऐसे में इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है. सूत्रों का कहना है कि सरकार अगले हफ्ते एडवांस टैक्स कलेक्शन की आधिकारिक घोषणा कर सकती है.
एडवांस टैक्स में यह वृद्धि कॉरपोरेट सेक्टर के मजबूत प्रदर्शन के साथ ही साथ मजबूत अर्थव्यवस्था को भी दर्शाता है. इक्रा की अर्थशास्त्री अदिति नायर का कहना है कि स्वस्थ टैक्स कलेक्शन दर्शाता है कि आर्थिक वृद्धि निरंतर दूसरी तिमाही में भी बेहतर बनी हुई है. चालू वित्त वर्ष की पहली दो तिमाही में कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन 2.80 लाख करोड़ रुपए, जबकि पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन 74,481 करोड़ रुपए रहा है.
वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में एडवांस टैक्स का कुल कलेक्शन 2.95 लाख करोड़ रुपए था. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एडवांस टैक्स कलेक्शन का आंकड़ा 1.16 लाख करोड़ रुपए था. 15 सितंबर, 2023 तक, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल टैक्स कलेक्शन 9.85 लाख करोड़ रुपए रहा. सरकार ने इस दौरान 1.22 लाख करोड़ रुपए का रिफंड भी किया है. इसलिए शुद्ध रूप से टैक्स कलेक्शन 8.63 लाख करोड़ रुपए रहा. जो सालाना आधार पर 23 फीसदी अधिक है.
सरकार ने बजट में वित्त वर्ष 2023-24 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य 18.20 लाख करोड़ रुपए रखा है. जो पिछले साल प्राप्त हुए कुल टैक्स से 9.6 फीसदी अधिक है. वित्त वर्ष 2022-23 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का बजट अनुमान 14.2 लाख करोड़ रुपए था, जिसे बाद में संशोधित कर 16.5 लाख करोड़ रुपए कर दिया गया था. पिछले साल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16.61 लाख करोड़ रुपए रहा था.
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में टीडीएस से 5.13 लाख करोड़ रुपए, सेल्फ-असेसमेंट टैक्स से 82,187 करोड़ रुपए और सिक्यूरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स से 12,995 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल हुआ है. इक्वालाइजेशन टैक्स से 1581 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।