क्या आप जानते हैं कि भारत के हर परिवार में औसतन कितने लोग हैं और परिवार की औसत मासिक कमाई कितनी है और कहां लोग अधिकतर खर्च और निवेश करते हैं. देश के परिवारों की जेब से जुड़े इन्हीं सवालों के जवाब के लिए मनी9 लेकर आया है देश का पहला पर्सनल फाइनेंस सर्वे.
अबतक का सबसे बड़ा सर्वे
विश्व बैंक जैसी दिग्गज संस्थाओं के लिए सर्वे करने वाली संस्था RTI की तरफ से Money 9 के लिए यह सर्वे इस साल मई से सितंबर के दौरान 20 राज्यों के 100 से ज्यादा जिलों में 10 अलग-अलग भाषाओं में किया गया है. पर्सनल फाइनेंस का यह देश का पहला और अबतक का सबसे बड़ा सर्वे है. 1150 से ज्यादा गांवों और शहरी वार्डों के 31,510 परिवारों ने इस सर्वे में भाग लिया है. इतना बड़े सैंपल साइज के साथ अभी तक केवल RBI और NSSOI ही सर्वे करते आए हैं.
सर्वे में प्रत्येक परिवार से पूछे गए 250 सवाल
ये सर्वे सुनने में जितना आसान लग रहा है. इसे करने में उतनी ही मुश्किलें आईं. रैंडमली चुने गए प्रत्येक परिवार से लगभग 40 मिनट तक 250 सवाल पूछे गए. सर्वे में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रत्येक सर्वे कर्मी को जीपीएस डिवाइस से ट्रैक भी किया गया.
ये रहा सर्वे का मुख्य उद्देश्य
इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य पर्सनल फाइनेंस के डिमांड साइड पर ध्यान केंद्रित करना था. जिससे यह पता चल सके कि भारत के लोग कितना कमाते हैं, कितना बचाते हैं, कितना खर्च करते हैं और कहां निवेश करते हैं. क्रेडिट कार्ड के साथ उनका रिश्ता क्या है और लोन कितने लोग लेते हैं.
भारतीय परिवार वित्तीय रूप से कितने सुरक्षित
सर्वे से हासिल हुए परिणामों के आधार पर प्रमुख पर्सनल फाइनेंस प्रोफाइल डेवलप किया गया है. इसके आधार पर पहली बार यह बताया जाएगा कि भारतीय परिवार वित्तीय रूप से कितने सुरक्षित हैं. इतना ही नहीं इस सर्वे के परिणाम बहुत ही हैरान करने वाले और आंख खोलने वाले हैं.
कब और कहां देख पाएंगे सर्वे?
अभी तक आपने Money 9 पर्सनल फाइनेंस सर्वे के बारे में इतना कुछ सुना और देख लिया लेकिन अब आप सोच रहे होंगे आखिर ये सर्वे आप कब और कहां देख पाएंगे, तो चलिए आपके इस सवाल का जवाब देने का समय आ गया है. Money 9 RTI पर्सनल फाइनेंस सर्वे टीवी9 भारतवर्ष पर 5 नवंबर यानी शनिवार को दोपहर 2 बजे ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. आप वित्तीय रूप से सुरक्षित हैं या नहीं ये जानने के लिए जरूर देखिए Money 9 RTI पर्सनल फाइनेंस सर्वे.