क्या आप जानते हैं, भारत में कितने परिवारों ने बचत के लिए लाइफ इंश्योरेंस का चुनाव किया है, किस राज्य में सबसे ज्यादा परिवार बचत के लिए लाइफ इंश्योरेंस को चुनते हैं और कितने फीसद परिवारों को लगता है कि लाइफ इंश्योरेंस उनके रिटायरमेंट के लिए सेविंग का एक अच्छा साधन है?
शायद आप नहीं जानते होंगे, इसलिए आपके लिए ये तमाम जानकारी मनी9 लेकर आया है, अपने एक खास सर्वे में. ये देश का पहला और स्वतंत्र पर्सनल फाइनेंस सर्वे है. मनी 9 ने देश के 20 राज्यों के 100 जिलों में 31,510 परिवारों का सर्वे किया और इस सैंपल सर्वे के मुताबिक देश में हर 100 में से केवल 19 परिवारों की बचत इंश्योरेंस में लगी हुई है.
देश के बाद राज्यों की ओर रुख करें तो कर्नाटक में सबसे ज्यादा हर 100 में से 38 परिवार ने बचत के लिए बीमा को चुना हुआ है. इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा 100 में से 27 परिवारों ने बचत के लिए बीमा का चुनाव किया है. वहीं देश के बड़े राज्यों में बिहार में सबसे कम 100 में से केवल 7 परिवार ही बचत के लिए बीमा को चुनते हुए नजर आए हैं.
राज्यों के बाद जिलों पर नजर दौड़ाएं तो कर्नाटक के बेल्लारी जिले में सबसे ज्यादा 100 में से 53 परिवारों ने लाइफ इंश्योरेंस का चुनाव किया है. इस सर्वे में और भी अहम जानकारी मिली है जैसे कि 58 फीसदी परिवारों को लगता है कि लाइफ इंश्योरेंस उनके रिटायरमेंट के लिए सेविंग का एक अच्छा साधन है.
लाइफ इंश्योरेंस के मामले में लोग अब भी एलआईसी पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं, हर 100 में से 84 परिवार ने एलआईसी की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी है. हमारे इस सर्वे में पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी और भी जानकारी है, ये जानकारी काफी अहम हैं और आपके पास होनी चाहिए.
अभी हमने लाइफ इंश्योरेंस की बात की, इसी तरह हम सोने की भी बात करेंगे, बताएंगे कि देश में कितने परिवारों के पास सोना है, कितने परिवार सोने में निवेश करते हैं, तो इनके बारे में जानने के लिए देखते रहिए मनी 9.
– देश का पहला और स्वतंत्र पर्सनल फाइनेंस सर्वे
– 20 राज्यों के 100 जिलों में 31,510 परिवारों के बीच सर्वे
– 19% परिवारों बचत के लिए करते हैं बीमा का चुनाव
– कर्नाटक में 38% परिवार बचत के लिए लेते हैं बीमा
– बिहार में केवल 7% परिवार बचत के लिए लेते हैं बीमा
– बीमा के लिए LIC है लोगों की पहली पसंद
– भारत में 100 में से केवल 3 लोगों के पास लाइफ इंश्योरेंस – Economic Survey 2022
– 2022 में लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम 100 अरब डॉलर के पार जाने का अनुमान -Swiss Re की रिपोर्ट