2023 का साल बीतने को है. दुनिया भर में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इन हलचलों के बीच आपकी जिंदगी कितनी बदली है? बीते एक साल में भारतीय परिवारों की कमाई में कोई बदलाव आया है कि नहीं? परिवार में कमाई करने वाले हाथ बढ़े या घट गए? उनकी बचत बढ़ी या टूटी? बचत के साधन बदले हैं, या पुराने ढर्रे ही बदस्तूर जारी हैं? भारत के परिवार क्या खरीदते हैं कैसे कमाते हैं? क्या बचाते हैं क्या गंवाते हैं? भारत में कितने लोग सोना खरीद रहे हैं? कहां खरीद रहे हैं? किस तरह खरीद रहे हैं? ऐसे ही सवालों का जवाब लेकर देश का सबसे बड़ा पर्सनल फाइनेंस सर्वे फिर आ गया है.
Money9 ने पिछले साल भी आपकी जेब से जुड़ी जानकारियों को जुटाने के लिए सर्वे किया था. अब एक बार फिर Money9 पहले से व्यापक सर्वे के साथ हाजिर है. पिछले सर्वे के मुकाबले इस बार सर्वे ने भारत को और भी गहराई से समझने का प्रयास किया है. यह सर्वे पिछले साल से ज्यादा शहरों और परिवारों तक पहुंचा है. सर्वेक्षण में मेट्रो शहरों के अलावा छोटे और मझौले शहरों से खासतौर पर जानकारी जुटाई गई है. इस बार का सर्वे अगस्त से नवंबर के बीच किया गया. सर्वे टीम ने 20 राज्यों के लगभग 115 जिलों में 1170 से ज्यादा गावों या शहरी वार्डों के 35 हजार से ज्यादा परिवारों से उनकी आर्थिक जिंदगी का हाल पूछा गया. उन्होंने अपनी कमाई बचत खपत निवेश का हिसाब किताब खुल कर बताया.
सर्वे का जिम्मा प्रतिष्ठित ग्लोबल एजेंसी RTI इंटरनेशनल को सौंपा गया था. यह एजेंसी वर्ल्ड बैंक जैसे बड़े संस्थानों के लिए इस तरह के सर्वे करती आई है. मनी 9 जैसा सर्वे भारत में आम तौर पर या तो रिजर्व बैंक या नैशनल सैंपल सर्वे ऑफ इंडिया कराता है. लेकिन इन दोनों ही संस्थाओं का सबसे ताजा सर्वे, मनी9 के सर्वे से बहुत पुराना है. मौजूदा हालात पर मनी9 का सर्वे ही भारतीयों की आर्थिक सेहत की सबसे सटीक जानकारी उपलब्ध कराता है.
यह भारत का पहला सर्वे है जो लोगों की आर्थिक हालत को ही नहीं, उम्मीदों और आकांक्षाओं का रिपोर्ट कार्ड भी लेकर आ रहा है. यानी सर्वे बताएंगा कि देश के कौन से हिस्से लोग कार खरीदने की योजना बना रहे हैं. कहा पर मकान के लिए कर्ज के लिए तलबगार हैं, या फिर बीमा, म्यूचुअल फंड सोने में निवेश करने वाले हैं. आइये अपनी उंगलियां भारत की नब्ज पर रखिये और सुनिये भारत के जेब की धड़कन.
Money9 का यह सर्वे शनिवार 23 दिसंबर, 2023 को दोपहर 1 बजे से TV9 नेटवर्क के हिंदी चैनल TV9 भारतवर्ष पर प्रसारित किया जाएगा. इस सर्वे को आप टीवी 9 नेटवर्क के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लाइव देख सकेंगे. मनी 9 के सुपर ऐप और यूट्यूब चैनल पर भी आप भारत की जेब का सर्वे देख सकते हैं. इस सर्वे में आपको पता चलेगा कि अगले 6 महीने में कितने भारतीय कहां पर अपने लिए गाड़ी, इंश्योरेंस या स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. सर्वे से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहें Money9 के साथ.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।