भारत इकोनॉमिक पावर बनने जा रहा है. जल्द हम दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यस्था होंगे. भारतीय शेयर बाजार दुनिया का पांचवां बड़ा बाजार बन गया है. भारत के बारे में ये वो सुर्खियां हैं. जो अधिकतर लोग जानते हैं. लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि देश के कितने परिवार हैं जो महीने का खर्च चलाने लायक भी नहीं कमाते. भारत में परिवारों का औसत आकार बढ़ा है या घटा. कोविड के बाद परिवार में कमाने वाले कम हुए या ज्यादा. सर्वे यह भी बताता है कि पिछले साल के मुकाबले कितने भारतीयों के जीवन में सुधार हुआ और कितने अब भी रोजी-रोटी की लड़ाई में फंसे हुए हैं. सर्वे के आंकड़े यह भी बताते हैं कि अगले 6 महीने के दौरान कितने भारतीय किन जगहों पर अपने लिए गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. सर्वे में भारत के सबसे भरोसेमंद संस्थानों का भी पता चला है.
भारतीयों की जेब से जुड़ी इस जानकारी के लिए Money9 ने पिछले साल की तरह इस साल भी सर्वे किया है. इस बार के सर्वे में 20 राज्यों के लगभग 115 जिलों को कवर किया गया है. 10 अलग-अलग भाषाओं में अगस्त से नवंबर के दौरान हुए इस सर्वे में, 1170 से ज्यादा गावों या शहरी वार्डों के 35 हजार से ज्यादा लोगों से उनकी कमाई, खर्च, बचत और निवेश की जानकारी जुटाई गई. इस बार के सर्वे में मेट्रो शहरों के अलावा छोटे और मझौले शहरों पर ज्यादा फोकस किया गया है. सर्वे का जिम्मा प्रतिष्ठित एजेंसी RTI इंटरनेशनल को सौंपा गया था. यह एजेंसी वर्ल्ड बैंक जैसे बड़े संस्थानों के लिए इस तरह के सर्वे करती आई है.
पिछले साल पहली बार भारतीयों की जेब पर कोई सर्वे हुआ था और इस बार उसी कड़ी में यह दूसरा सर्वे है. इस बार के सर्वे में यह भी पता चला है कि पिछले साल के मुकाबले भारतीयों की कमाई बढ़ी या घटी. सर्वे यह भी बताता है कि पिछले साल के मुकाबले कितने भारतीयों के जीवन में सुधार हुआ और कितनों की जेब पर पहले से ज्यादा बोझ पड़ा.
भारत में इस तरह के सर्वे आम तौर पर या तो रिजर्व बैंक या नैशनल सैंपल सर्वे ऑफ इंडिया कराता है. लेकिन इन दोनों ही संस्थाओं के लेटेस्ट सर्वे मनी9 के सर्वे से बहुत पुराने हैं. मौजूदा हालात पर मनी9 का सर्वे ही भारतीयों की आर्थिक सेहत की सबसे सटीक जानकारी उपलब्ध कराता है. मनी9 का यह सर्वे असल मायने में भारत की जेब का सर्वे है.
Money9 का यह सर्वे शनिवार 23 दिसंबर, 2023 को दोपहर 1 बजे से TV9 नेटवर्क के हिंदी चैनल TV9 भारतवर्ष पर प्रसारित किया जाएगा. इस सर्वे को आप टीवी 9 नेटवर्क के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लाइव देख सकेंगे. मनी 9 के सुपर ऐप और यूट्यूब चैनल पर भी आप भारत की जेब का सर्वे देख सकते हैं. इस सर्वे में आपको पता चलेगा कि अगले 6 महीने में कितने भारतीय कहां पर अपने लिए गाड़ी, इंश्योरेंस या स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. सर्वे से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहें Money9 के साथ.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।