बीते एक साल के दौरान भारतीय परिवारों में निवेश का ट्रेंड बढ़ा है और शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड्स में बढ़ा निवेश इसकी गवाही भी दे रहा है. Money9 का पर्सनल फाइनेंस सर्वे भी बताता है कि बीते एक साल के दौरान देश में निवेश को लेकर ट्रेंड बढ़ा है. अगस्त से नवंबर के दौरान देश के 20 राज्यो के 115 जिलो में 35 हजार से ज्यादा परिवारों पर हुए सर्वे के मुताबिक 24 फीसद भारतीय परिवार ऐसे हैं जो निवेश करते हैं. पिछले साल निवेश करने वाले परिवारों का आंकड़ा 22 फीसद था.
सर्वे के मुताबिक पिछली साल की तरह इस साल भी प्रॉपर्टी निवेश के लिए सबसे पसंदिदा विकल्प है, इस साल 17 फीसद भारतीय परिवारों ने प्रॉपर्टी में निवेश किया है जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 18 फीसद था. सर्वे के मुताबिक इस साल शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड और यूलिप में निवेश करने वालों के आंकड़े में बड़ी बढ़ोतरी हुई है.
सर्वे के मुताबिक 9 फीसद भारतीय परिवारों ने शेयर बाजार में निवेश किया हुआ है जबकि पिछले साल सिर्फ 3 फीसद परिवार शेयर बाजार में निवेश करते थे. सर्वे ने बताया कि इस साल म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने वाले परिवारों का आंकड़ा बढ़कर 10 फीसद हो गया है जो पिछले साल 6 फीसद था और यूलिप में निवेश करने वालों का आंकड़ा इस साल बढ़कर 9 फीसद तक पहुंच गया है जबकि पिछले साल सिर्फ 3 फीसद लोग ही यूलिप में निवेश करते थे.
मनी9 का यह पर्सनल फाइनेंस सर्वे अगस्त से नवंबर के दौरान देश के 20 राज्यों के 115 से ज्यादा जिलों में हुआ है, सर्वे को 10 अलग-अलग भाषाओं में किया गया है इसमें देश के 1140 गांव या शहरी वार्ड शामिल हैं. यह सर्वे भारतीयों की कमाई, खर्च, बचत और निवेश की पूरी जानकारी देता है.