प्राइमरी मार्केट में लगातार हलचल बनी हुई है. बुधवार को दो IPO की लिस्टिंग हुई और एक मेन बोर्ड का ipo खुला. इसके अलावा 6 sme बोर्ड के IPO भी निवेशकों के लिए खुले. सबसे पहले बात करते हैं आज लिस्ट हुए ipo के बारे में. आज बाजार में दो IPO में लिस्ट हुए हैं- साई सिल्क (Sai Silks) और सिग्नेचर ग्लोबल (Signatureglobal). आइये एक नजर डालते हैं इन IPOs पर.
Sai Silks (Kalamandir)
साई सिल्क आज NSE पर 231 रुपए प्रति शेयर के भाव पर खुला है. इसका इश्यू प्राइस 222 रुपए प्रति शेयर था यानी यह इश्यू प्राइस से 4.05 फीसद प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. अभी तक IPO कुल 4.47 गुना सब्सक्राइब हुआ था. IPO के जरिए कंपनी ने कुल 1,201 रुपए करोड़ जुटाए है.
Signatureglobal (India) अब बात करते हैं सेकंड्री मार्केट में लिस्ट हुए दूसरे शेयर सिग्नेचरग्लोबल इंडिया की. NSE पर यह शेयर 444 रुपए के भाव पर खुला है. कंपनी का इश्यू प्राइस ₹385 प्रति शेयर था यानी यह शेयर 15.32 फीसद प्रीमियम पर बाजार में लिस्ट हुआ है. सिग्नेचरग्लोबल का IPO कुल 12.50 गुना सब्सक्राइब हुआ था. IPO से कंपनी ने कुल ₹730 करोड़ जुटाए हैं.
Valiant Laboratories
अब बात करते हैं आज खुले IPO की. आज से Valiant Laboratories का IPO सब्स्क्रिप्शन के लिए खुल गया है. रिटेल निवेशक 3 अक्टूबर तक इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं. इसका प्राइस बैंड ₹133 – ₹140 प्रति शेयर है. कंपनी की IPO से 152.5 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. फ्रेश इश्यू से कंपनी को 152.5 करोड़ रुपए मिलेंगे. पहले दिन यह IPO कुल 33 फीसद भरा है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम शून्य है.
JSW Infrastructure
25 से खुलकर 27 सितंबर को JSW Infrastructure का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो चुका है. खराब मार्केट सेंटीमेंट में भी JSW इंफ्रास्ट्रक्चर के IPO को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. इसका प्राइस बैंड ₹113-₹119 प्रति शेयर था. कंपनी की IPO से 2,800 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. हालांकि 27 सितंबर को यह IPO 39x से ज्यादा भरा है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 19 रुपए प्रति शेयर है.
Updater Services
Updater Services का IPO 25 सितंबर से खुलकर 27 सितबंर को बंद हुआ है. हालांकि इस IPO को निवेशकों की तरफ से बहुत उत्साहजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. आखिरी दिन कंपनी का इश्यू 2.96 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसका प्राइस बैंड ₹280-₹300 प्रति शेयर है. कंपनी की IPO से 640 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।