Awfis Space Solutions IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. बोली प्रक्रिया के दूसरे दिन भी इंवेस्टर्स ने इसमें खूब दिलचस्पी दिखाई. रिटेल और एचएनआई निवेशकों की मजबूत बोली के चलते ये अच्छी स्थिति में है. आंकड़ों के मुताबिक सब्सक्रिप्शन के लिए पेश किए गए 86,29,670 इक्विटी शेयरों की तुलना में निवेशकों ने 23 मई को 2,84,95,857 इक्विटी शेयरों यानी करीब 3.31 गुना के लिए बोली लगाई. ये आईपीओ 27 मई को बंद होगा.
यह आईपीओ 22 मई को खुला था. Awfis Space Solutions का प्राइस बैंड 364-383 रुपए है. निवेशक न्यूनतम 39 शेयरों और उसके बाद उसके गुणकों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 598.93 करोड़ रुपये के एफपीओ इश्यू में 128 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू की बिक्री और इसके प्रमोटरों और अन्य शेयरधारकों की ओर से 1,22,95,699 इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल है.
कितना हुआ सब्स्क्राइब्ड
रिटेल इंवेस्टर्स के लिए हुए आवंटन को करीब 10.73 गुना सब्स्क्राइब किया गया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 5.45 गुना सब्स्क्राइब किया गया. वहीं कर्मचारियों के लिए आवंटन 5.70 गुना बुक किया गया. हालांकि योग्य-संस्थागत बोलीदाताओं (क्यूआईबी) के लिए अलग रखे गए हिस्से में उसी समय तक 0.31 गुना बोलियां मिली हैं.