LIC आईपीओ में निवेश से पहले कुछ बारिकियों को जान लीजिए

IPO में 50 फीसद हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों के लिए रखी गई है. जबकि 15 फीसद हिस्सेदारी बड़े गैर संस्थागत निवेशकों यानि HNI के लिए है.

LIC आईपीओ में निवेश से पहले कुछ बारिकियों को जान लीजिए

LIC के शेयर बाजार में लिस्ट होने का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है.  इस बड़े आईपीओ को शेयर बाजार में जोर शोर से लिस्ट कराने की पूरी तैयारी है. बाजार के विशेषज्ञ मान रहे हैं कि LIC की वैल्युएशन काफी आकर्षक है और इस IPO को निवेशक जमकर दांव लगाएंगे. अनुमान यहां तक हैं कि इस कंपनी में निवेशकों के पैसे दोगुने करने का माद्दा भी है. अगर आप भी LIC में निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं तो इससे जुड़ी कुछ बारिकियों को जान लीजिए.

LIC का आईपीओ 4 मई को खुलकर 9 मई को बंद होगा. रिटेल निवेशकों के लिए सामान्य तौर पर IPO 3 दिन सब्सक्रिप्शन के लिए खुलता है. लेकिन LIC को 4 कारोबारी सत्र मिलेंगे. एक अतिरिक्त दिन बाजार में उतार चढ़ाव और एलआईसी के बड़े आकार को देखकर रखा गया है.
मिलेगा डिस्‍काउंट
IPO का प्राइसबैंड 902 से 949 रुपए तय किया गया है, लेकिन अगर आप रिटेल निवेशक या LIC के कर्मचारी है तो 45 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. पॉलिसी होल्डर्स को इससे ज्यादा 60 रुपए डिस्काउंट दिया जा रहा है. IPO में पैसा लगाने के लिए लॉट साइज 15 शेयरों का रखा गया है. यानी अपर प्राइस बैंड को आधार मानें तो 14235 रुपए में एक लॉट मिलेगा. छोटे निवेशक ज्यादा से ज्यादा 14 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं.
निवेशकों को मिलेगी इतनी हिस्‍सेदारी
IPO में 50 फीसद हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों के लिए रखी गई है, जबकि 15 फीसद हिस्सेदारी बड़े गैर संस्थागत निवेशकों यानि HNI के लिए है. रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसद हिस्सेदारी रखी गई है.हालांकि 30 करोड़ पॉलिसीधारकों को दोनों श्रेणी में 10 फीसद तथा कर्मचारियों के लिए 0.7 फीसद हिस्सा रखा गया है.

LIC में सरकार अपनी 3.5 फीसद हिस्सेदारी बेचेगी, जिसके लिए कुल 22 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे. इस बिक्री के जरिए सरकार को करीब 21000 करोड़ रुपए की कमाई होगी. कंपनी अगर अपर प्राइस बैंड यानि 949 रुपए या उससे ऊपर लिस्ट होती है उसकी कुल मार्केट वैल्यू 6 लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंच सकती है.
क्‍या लगाना चाहिए पैसा
IPO की लिस्टिंग 17 मई को होने की संभावना जताई जा रही है. अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि क्या LIC की लिस्टिंग प्रीमियम पर होगी? और क्या इसमें पैसा लगाना बनता है?

ब्रोकिंग कंपनी के आर चोकसी के मैनेजिंग डायरेक्टर देवेन चोकसी का मानना है कि LIC की वैल्युएशन सरकार ने काफी आकर्षक रखी है. ये बाजार की अन्य कंपनियों की तुलना में सस्ती है.  चोकसी  का मानना है कि LIC की एसेट अंडर मैनेजमेंट अगले 10 से 12 साल में कई गुना बढ़ने की संभावना है. ऐसे में लंबी अवधि के लिए किया गया निवेश मोटा पैसा बना सकता है.

एलआईसी की वैल्युएशन को आकर्षक इसलिए माना जा रहा है क्योंकि बाजार में लिस्ट अन्य कंपनियां अपनी एम्बेडेड वैल्यु की तुलना में 3 से 4 गुना पर कारोबार कर रही हैं.. ऐसे में एलआईसी का 1.1 गुने पर IPO आना वैल्युएशन के लिहाज से काफी आकर्षक है.
क्‍या है मनी9 की सलाह
मनी 9 की सलाह है कि पहले एक या दो दिन में आवेदन करने की जल्‍दबाजी न करें. 8 मई तक इंतजार करें और यह देखें कि आईपीओ को कैसा रिस्‍पांस मिल रहा है, उसके बाद ही निर्णय लें. अगर आप लॉन्‍ग टर्म के निवेशक हैं तो आईपीओ में शेयर न मिलने से बिल्‍कुल निराश नहीं होना है, इस इश्‍यू के लिए हो-हल्‍ला शांत होने के बाद आप आराम से बाजार से शेयरों की खरीद कर आगे पैसा बना सकते हैं. यह लॉन्‍ग टर्म के निवेशकों को अच्‍छा फायदा दे सकता है.

Published - May 4, 2022, 04:24 IST